लंदन : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड की निगाहें संन्यास लेने से पहले ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज खेलने पर लगी हैं. एंडरसन और ब्रॉड इंग्लैंड के सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर हैं लेकिन दोनों अपने करियर के अंतिम पड़ाव की ओर हैं. इसलिए दोनों 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज से यादगार विदाई लेना चाहते हैं.
ऐसे कई बल्लेबाज हैं
इंस्टाग्राम पर एंडरसन ने ब्रॉड से उस बल्लेबाज का नाम पूछा जिससे उन्हें सबसे ज्यादा डर लगता है तो ब्रॉड ने कहा कि ऐसे कई बल्लेबाज हैं. ब्रॉड ने फिर इंग्लैंड के कभी न खत्म होने वाले बल्लेबाजी क्रम को लेकर बात की जो कई गेंदबाजों को परेशान कर चुका है.
ब्रॉड ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो सफेद गेंद से..पूरे विश्व के तेज गेंदबाज जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो से डरते होंगे. आप इन दोनों में से किसी एक का विकेट ले लीजिए तो जोए रूट आ जाते हैं, फिर इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और मोइन अली आते हैं. यह कभी न खत्म होने के समान है."
ब्रॉड ने कहा, "जब से हमने शुरू किया है, हमारे पास हमेशा से महान खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन जब से टी20 आया है मुझे नहीं लगता कि टीम में सिर्फ एक या दो खिलाड़ी रहते हैं जो विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं. अब ऐसे सात या आठ बल्लेबाज हैं. अगर 50 ओवरों में 500 रन भी बनें तो ये हैरानी वाली बात नहीं होगी."
एंडरसन भी ब्रॉड की बात से सहमत दिखे. उन्होंने कहा, "इस बारे में विश्व कप में भी बात की गई थी कि टीम 500 का स्कोर कर सकती है. ये हास्यास्पद लग सकता है, लेकिन इसकी संभावना से कोई भी इनकार नहीं कर सकता."
मैं तुम्हारी उम्र तक नहीं खेल सकता हूं
एंडरसन ने जब ब्राड से इंस्टाग्राम लाइव के दौरान संन्यास की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि मैं तुम्हारी उम्र तक खेल सकता हूं लेकिन मुझमें अब भी एक प्रेरणा है कि ऑस्ट्रेलिया में खेलकर एशेज ट्रॉफी जीतना.'' ब्राड उनसे चार साल छोटे हैं. एंडरसन को भी कोई कारण नहीं दिखता कि वह चिर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं होंगे.