ETV Bharat / sports

अजहरूद्दीन के लिए फैन से लड़े थे इंजी, यूनिस ने याद किया 23 साल पुराना किस्सा - इंजमाम उल हक

1997 में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच एक मैच के दौरान एक फैन ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन की पत्नी के बारे में अश्लील टिप्पणी की थी इसलिए इंजमाम भड़के थे.

इंजमाम उल हक
इंजमाम उल हक
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 2:12 PM IST

हैदराबाद : 1997 सहारा कप के मैच का वो वाक्या तो लगभग हर क्रिकेट फैन जानता होगा जब इंजमाम उल हक दर्शकों की भीड़ की ओर गुस्से में एक फैन को लताड़ने के लिए निकल पड़े थे. तब कहा जा रहा था कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक को एक क्रिकेट फैन ने 'आलू' कह दिया था इसलिए वे नाराज हो गए थे. लेकिन अब इंजमाम के पूर्व टीममेट वकार यूनिस ने एक बड़ा खुलासा किया है.

वकार यूनिस ने कहा है कि सबको लगा था कि दर्शक इंजमाम को 'आलू-आलू' कह रहे थे इसलिए इंजमाम भड़के थे लेकिन इसके पीछे वजह कुछ और ही थी. एक फैन ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन की पत्नी के बारे में अश्लील टिप्पणी की थी इसलिए इंजमाम भड़के थे.

इंजमाम उल हक
इंजमाम उल हक

सीरीज के दूसरे मैच में इंजमाम बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे और एक भारतीय फैन को लताड़ने के लिए उसकी ओर चल पड़े थे. इंजमाम ने एक बल्ला भी पकड़ लिए था और उस दर्शक के पास गुस्से में जाने लगे थे. अब वकार ने बताया है कि वे उस वक्त अजहरुद्दीन का साथ दे रहे थे.

वकार ने कहा, "हां यह सही कि कुछ लोग उन्हें आलू-आलू कहकर बुला रहे थे लेकिन उस भीड़ में एक व्यक्ति था जो अजहरूद्दीन की पत्नी पर अश्लील कॉमेंट्स कर रहा था. मेरे ख्याल से वह फैन काफी बकवास बोल रहा था और फिर इंजमाम तो इंजमाम हैं, उन्हें यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई थी."

इंजमाम उल हक
इंजमाम उल हक

वकार ने आगे कहा, "जैसा कि मैं पहले ही बता चुका हूं कि उन दिनों भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच मैदान से बाहर अच्छी दोस्ती होती थी. इसी वजह से इंजी फैन्स से लड़ने पहुंच गए थे."

वकार यूनिस ने बताया, "इस दौरान पाकिस्तानी टीम फील्डिंग पर थी और जब वह फैन फब्तियां कस रहा था तो इंजमाम ने कैप्टन को बोलकर अपनी फील्ड पोजिशन चेंज कराई और फिर टीम के 12वें खिलाड़ी से बैट बाहर मंगवाया. फिर इंजी बैट लेकर उस फैन की ओर दौड़ पड़े और उसे स्टैंड से खींचते हुए बाहर ले आए. इसके बाद मोहम्मद अजहरूद्दीन को मैदान पर आकर इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा था."

हैदराबाद : 1997 सहारा कप के मैच का वो वाक्या तो लगभग हर क्रिकेट फैन जानता होगा जब इंजमाम उल हक दर्शकों की भीड़ की ओर गुस्से में एक फैन को लताड़ने के लिए निकल पड़े थे. तब कहा जा रहा था कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक को एक क्रिकेट फैन ने 'आलू' कह दिया था इसलिए वे नाराज हो गए थे. लेकिन अब इंजमाम के पूर्व टीममेट वकार यूनिस ने एक बड़ा खुलासा किया है.

वकार यूनिस ने कहा है कि सबको लगा था कि दर्शक इंजमाम को 'आलू-आलू' कह रहे थे इसलिए इंजमाम भड़के थे लेकिन इसके पीछे वजह कुछ और ही थी. एक फैन ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन की पत्नी के बारे में अश्लील टिप्पणी की थी इसलिए इंजमाम भड़के थे.

इंजमाम उल हक
इंजमाम उल हक

सीरीज के दूसरे मैच में इंजमाम बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे और एक भारतीय फैन को लताड़ने के लिए उसकी ओर चल पड़े थे. इंजमाम ने एक बल्ला भी पकड़ लिए था और उस दर्शक के पास गुस्से में जाने लगे थे. अब वकार ने बताया है कि वे उस वक्त अजहरुद्दीन का साथ दे रहे थे.

वकार ने कहा, "हां यह सही कि कुछ लोग उन्हें आलू-आलू कहकर बुला रहे थे लेकिन उस भीड़ में एक व्यक्ति था जो अजहरूद्दीन की पत्नी पर अश्लील कॉमेंट्स कर रहा था. मेरे ख्याल से वह फैन काफी बकवास बोल रहा था और फिर इंजमाम तो इंजमाम हैं, उन्हें यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई थी."

इंजमाम उल हक
इंजमाम उल हक

वकार ने आगे कहा, "जैसा कि मैं पहले ही बता चुका हूं कि उन दिनों भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच मैदान से बाहर अच्छी दोस्ती होती थी. इसी वजह से इंजी फैन्स से लड़ने पहुंच गए थे."

वकार यूनिस ने बताया, "इस दौरान पाकिस्तानी टीम फील्डिंग पर थी और जब वह फैन फब्तियां कस रहा था तो इंजमाम ने कैप्टन को बोलकर अपनी फील्ड पोजिशन चेंज कराई और फिर टीम के 12वें खिलाड़ी से बैट बाहर मंगवाया. फिर इंजी बैट लेकर उस फैन की ओर दौड़ पड़े और उसे स्टैंड से खींचते हुए बाहर ले आए. इसके बाद मोहम्मद अजहरूद्दीन को मैदान पर आकर इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.