ETV Bharat / sports

वीवीएस लक्ष्मण को याद आया शारजाह क्रिकेट स्टेडियम को देखकर तेंदुलकर का 'डेजर्ट स्टॉर्म'

वीवीएस लक्ष्मण ने शारजाह के क्रिकेट स्टेडियम की फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने सचिन तेंदुलकर की पारियों को याद किया.

वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 9:12 AM IST

शारजाह : शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने रविवार को कदम रखा तो उनको एक खास मौके की याद आ गई. आपको बता दें कि यही वो क्रिकेट मैदान है, जहां क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर की दो यादगार पारियां एक ही टूर्नामेंट में खेली थीं. तेंदुलकर ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ लगातार दो शतक 1998 की ट्राई सीरीज के दौरान ठोके थे.

वीवीएस लक्ष्मण का ट्वीट
वीवीएस लक्ष्मण का ट्वीट

अब जब वीवीएस ने इस मैदान पर कदम रखा तो उनको सचिन की याद आ गई. आइपीएल 2020 के पहले ट्रेनिंग सेशन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शारजाह पहुंची थी और टीम के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण भी टीम के साथ स्टेडियम पहुंचे. फिर उन्होंने एक फोटो सोश मीडिया पर शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने तेंदुलकर के डेजर्ट स्टॉर्म का जिक्र किया.

लक्ष्मण ने इसके कैप्शन में लिखा - काफी समय के बाद शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में वापस आ रहे हैं. जब भी मैं इस मैदान पर चलता हूं तो सचिन तेंदुलकर के दो स्पेशल सेंचुरी की यादें मेरे दिमाग में वापस आ जाती हैं और लगता है कि ये डेजर्ट स्टॉर्म है.

वीवीएस लक्ष्मण के ट्वीट पर सचिन ने दिया जवाब
वीवीएस लक्ष्मण के ट्वीट पर सचिन ने दिया जवाब

इसके जवाब सचिन ने लिखा - उन दोनों मैचों को याद करके ऐसा लगता है जैसे कल ही बात है और क्या आपको याद है कि कैसे हम लगभग उस रेगिस्तानी तूफान (डेजर्स स्टॉर्म) से उड़ गए थे?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 131 गेंदों में 143 रनों की पारी की बदौलत भारत सैंड स्टॉर्म से बाधित मैच जीतने में नाकाम रहा था, लेकिन इससे टीम को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में मदद मिली थी. 285 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 29 ओवर के बाद चार विकेट पर 138 रन बनाकर परेशानी में था, लेकिन तेंदुलकर ने आउट होने से पहले लक्ष्मण के साथ पांचवें विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर जबरदस्त हमला बोला था.

शारजाह : शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने रविवार को कदम रखा तो उनको एक खास मौके की याद आ गई. आपको बता दें कि यही वो क्रिकेट मैदान है, जहां क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर की दो यादगार पारियां एक ही टूर्नामेंट में खेली थीं. तेंदुलकर ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ लगातार दो शतक 1998 की ट्राई सीरीज के दौरान ठोके थे.

वीवीएस लक्ष्मण का ट्वीट
वीवीएस लक्ष्मण का ट्वीट

अब जब वीवीएस ने इस मैदान पर कदम रखा तो उनको सचिन की याद आ गई. आइपीएल 2020 के पहले ट्रेनिंग सेशन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शारजाह पहुंची थी और टीम के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण भी टीम के साथ स्टेडियम पहुंचे. फिर उन्होंने एक फोटो सोश मीडिया पर शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने तेंदुलकर के डेजर्ट स्टॉर्म का जिक्र किया.

लक्ष्मण ने इसके कैप्शन में लिखा - काफी समय के बाद शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में वापस आ रहे हैं. जब भी मैं इस मैदान पर चलता हूं तो सचिन तेंदुलकर के दो स्पेशल सेंचुरी की यादें मेरे दिमाग में वापस आ जाती हैं और लगता है कि ये डेजर्ट स्टॉर्म है.

वीवीएस लक्ष्मण के ट्वीट पर सचिन ने दिया जवाब
वीवीएस लक्ष्मण के ट्वीट पर सचिन ने दिया जवाब

इसके जवाब सचिन ने लिखा - उन दोनों मैचों को याद करके ऐसा लगता है जैसे कल ही बात है और क्या आपको याद है कि कैसे हम लगभग उस रेगिस्तानी तूफान (डेजर्स स्टॉर्म) से उड़ गए थे?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 131 गेंदों में 143 रनों की पारी की बदौलत भारत सैंड स्टॉर्म से बाधित मैच जीतने में नाकाम रहा था, लेकिन इससे टीम को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में मदद मिली थी. 285 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 29 ओवर के बाद चार विकेट पर 138 रन बनाकर परेशानी में था, लेकिन तेंदुलकर ने आउट होने से पहले लक्ष्मण के साथ पांचवें विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर जबरदस्त हमला बोला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.