नई दिल्ली : भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि आगामी भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2019 के मैच में भारत ही जीतेगा. उन्होंने ये बात पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से एक यूट्यूब चैनल पर कही थी.
सहवाग ने टीम इंडिया पर भरोसा जताते हुए कहा,"मुझे नहीं लगता कि 16 जून को पाकिस्तान किसी भी तरह भारत को हरा सकेगा. इसमें कोई अगर-मगर वाली बात नहीं है, जीतेगी तो टीम इंडिया ही. पता नहीं टीम पाकिस्तान को विश्व कप में क्या हो गया. टीम इंडिया को सामने देख कर वे दबाव में आ जाते हैं."
वहीं, शोएब अख्तर ने अपनी टीम पर भरोसा जताते हुए कहा,"इस बार इतिहास बदलेगा. अगर टीम पाकिस्तान ने टॉस जीत लिया तो वे जीत सकते हैं. इस बार भी फिर से दोनों टीमें सेमीफाइनल या फाइनल में एक दूसरे का सामना कर सकती हैं."
यह भी पढ़ें- भारत को अंडर-19 WC जिताने वाले क्रिकेटर मनजोत कालरा पर लगा गलत उम्र बताने का आरोप
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहद खराब है. दोनों टीमों के बीच अब तक छह मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से पाकिस्तान ने एक भी मैच नहीं जीता है. पाकिस्तान ने भारत को केवल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराया था. ये मैच भी इंग्लैंड में ही खेला गया था.