फ्लोरिडा : वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम से 22 रनों से मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है और अब कप्तान कुछ नए खिलाड़ियों को मौका देने की मूड में हैं.
सीरीज का अंतिम मुकाबला गुयाना स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच जीतने के बाद कप्तान कोहली ने खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की और इसी के साथ उन्होंने ये संकेत भी दिए कि अब सीरीज के अंतिम मुकाबले में कोहली अपनी बैंच स्ट्रेंथ को आजमाएंगे.
![केएल राहुल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4045307_kl.jpg)
मैच के बाद विराट ने कहा, 'टीम की पहली प्राथमिकता जीत होती है, लेकिन हमने सीरीज एक मैच बाकी रहते सीरीज जीत ली तो हमारे पास मौका है कि हम अपने बाकी बचे युवा खिलाड़ियों को आजमा सके जिन्हें अभी तक टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है.'
ग्लोबल टी20 लीग में चोटिल हुए युवराज सिंह
आपको बता दें कि अभी तक श्रेयस अय्यर, राहुल चाहर, दीपक चाहर और केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है.