हैदराबाद : वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 10 रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दिया. वे अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इससे पहले उन्होंने 67 मैच खेलते हुए 2263 रन बनाए थे और वे गप्टिल से महज 9 रन पीछे थे.
![मार्टिन गप्टिल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4036296_-2.jpg)
इस मैच में विराट ने 19 रन बनाएं. अब उनके नाम टी-20 इंटरनेशनल में 68 मैचों में 2282 रन दर्ज हो गए हैं. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज गप्टिल ने 76 मैचों में 2272 रन बनाए हैं. कोहली के 10 रन बनाते ही सबसे अधिक टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने की लिस्ट में अब वे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
![विराट कोहली और रोहित शर्मा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4036296_.jpg)
इस लिस्ट में पहले स्थान पर भारत के तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा है. उनके नाम 95 मैचों में 2355 रन दर्ज है. पाकिस्तान के शोएब मलिक और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकलम क्रमशः 2263 रन और 2140 रन के साथ चौथे और पांचवे स्थान पर है.