पोर्ट ऑफ स्पेन: विराट कोहली (114*) और श्रेयस अय्यर (65) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को बारिश से बाधित तीसरे वनडे में छह विकेट से हरा 2-0 से सीरीज जीत ली है.
बारिश के कारण ये मैच 35-35 ओवर का कर दिया गया था. भारतीय टीम को दूसरी पारी में जल्द ही पहला झटका लग गया था. ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा 10 रन बनाकर रन आउट हो गए. भारत के दूसरे ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को फेबियन ऐलन ने 36 रन पर कैच आउट करवा दिया. धवन का कैच कीमो पॉल ने लपका.
श्रेयस अय्यर ने भी एक बार फिर टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली और 41 गेंदों पर 65 रन बनाए. श्रेयस केमार रोच की गेंद पर अपना कैच जेसन होल्डर को थमा बैठे. श्रेयस ने कप्तान विराट को साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए 120 रन जोड़े. इस साझेदारी की वजह से ही भारत ने ये लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.
इससे पहले वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश से बाधित मैच में भारत को 255 रनों का लक्ष्य दिया है. क्रिस गेल ने अपने आखिरी मैच में ताबड़तोड़ 72 रन बनाए. इविन लुइस ने भी 43 रन की पारी खेली.