मैनचेस्टर : भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल खेला गया जिसमें भारत ने 18 रनों से मैच गंवा दिया. भारत के इस मैच को हारते ही टीम कीवी विश्व कप 2019 की पहली फाइनलिस्ट टीम बन गई है.
आपको बता दें कि साल 2015 विश्व कप में भी न्यूजीलैंड ने फाइनल मैच खेला था. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मैच में सबसे निराश करने वाली बात ये थी कि टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान विराट कोहली केवल एक-एक रन बना कर आउट हो गए.
यह भी पढ़ें- VIDEO : भारत का विश्वकप जीतने का सपना टूटा, न्यूजीलैंड से हारकर वर्ल्डकप से बाहर हुई टीम इंडिया
गौरतलब है कि पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट गंवा कर 239 रन बनाए. वहीं, 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने बुधवार को आखिरी ओवर तक मैच को ले जाते हुए तीन गेंद शेष रहते हुए 221 रन ही बनाए. इससे वे 18 रन से हारे और विश्व कप 2019 से टीम इंडिया बाहर हो गई और टीम कीवी फाइनल में पहुंच गई.