नई दिल्ली: जुवेंटस और पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोनावायरस के दौरान इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीटों की सूची में शीर्ष पर हैं. फोटो-शेयरिंग एप्लिकेशन पर रोनाल्डो ने अपने पोस्ट के माध्यम से 1.8 मिलियन पाउंड की अनुमानित कमाई की.
भारत के कप्तान विराट कोहली लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की शीर्ष -10 सूची में एकमात्र क्रिकेटर बने हुए हैं. वो इस सूची में छठें स्थान पर हैं. लॉकडाउन अवधि के दौरान अपने स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिए कोहली को प्रति पोस्ट 126431 पौंड (करीब 1.2 करोड़ रुपए) मिले.
जुवेंटस और पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट के माध्यम से 1.8 मिलियन पाउंड (करीब 17.9 करोड़ रुपए) की अनुमानित कमाई के साथ चार्ट में सबसे ऊपर हैं. बार्सिलोना के लियोनेल मेसी और पेरिस सेंट जर्मेन फॉरवर्ड नेमार ने क्रमशः 1.2 मिलियन और 1.1 मिलियन की कमाई के साथ सूची में दूसरे-तीसरे स्थान पर जगह बनाई है. शकील ओ’नील ने 16 पोस्टों के जरिए 583,628 पौंड (करीब 5.5 करोड़ रुपए) कमाए. बेकहम ने 3 पोस्ट कीं. उन्हें इसके लिए 405,359 पौंड (करीब 3.8 करोड़ रुपए) मिले.