हैदराबाद : दिल्ली की संभावित टीम में जिन खिलाड़ियों का नाम दिया गया उन्हें डीडीसीए ने फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में मंगलवार को सुबह 8 बजे रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है.
इस संभावित सूची में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा का नाम भी शामिल है.
DDCA ने ट्वीट करके लिखा, ''वरिष्ठ चयन समिति के नाम की सूची में कुछ बड़े नाम विजय हजारे ट्रॉफी के लिए संभावित हैं. सभी उपलब्ध खिलाड़ियों को फिरोज शाह कोटला मैदान में हेड कोच केपी भास्कर को कल सुबह 8 बजे रिपोर्ट करने का अनुरोध किया गया है.''
विराट कोहली बने टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान, धोनी को पीछे छोड़ा
विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले सीजन में दिल्ली की टीम उपविजेता रही थी. इस साल विजय हजारे ट्रॉफी 24 सितंबर से 10 अक्टूबर तक खेली जाएगी.