जमैका : वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में विंडीज के फैन द्वारा भारतीय टीम को चुप रहने के इशारा करने पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कप्तान विराट कोहली उस फैन से भिड़ते नजर आए. इस किस्से के बाद कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर को बीच में आना पड़ा और उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
दरअसल हुआ ये कि दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत को विकेट नहीं मिल रहा था. इस दौरान मैदान पर शामरा ब्रुक्स और ब्लैकवुड क्रीज पर डटे हुए थे.
- — Mohit Das (@MohitDa29983755) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Mohit Das (@MohitDa29983755) September 2, 2019
">— Mohit Das (@MohitDa29983755) September 2, 2019
यह भी पढ़े- विराट की बादशाहत खत्म, स्मिथ बने नंबर वन
इस दौरान कोहली ने भी बुमराह की तरह फैन की तरफ उंगली करके इशारा किया. इसी मैच में गावस्कर कमेंट्री कर रहे थे जिनको ये बात बिलकुल पसंद नहीं आई. उन्होंने इस मामले में अपनी राय दी.
गावस्कर ने भारतीय खिलाड़ियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि 'कोहली और बुमराह को अपनी सीमाओं में रहना चाहिए. उनको इस तरह के वाक्यों का जवाब इशारों से नहीं बल्कि मैदान पर अपने प्रदर्शन से देना चाहिए.'