रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रविवार को अपनी 13वीं टेस्ट सेंचुरी जड़ी थी. रांची में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया था. उनके अर्धशतक से खुश हो कर कप्तान विराट कोहली भी नाचने लगे थे.
- — Mohit Das (@MohitDa29983755) October 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Mohit Das (@MohitDa29983755) October 20, 2019
">— Mohit Das (@MohitDa29983755) October 20, 2019
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी फैंस के लिए बुरी खबर, हसन अली हुए कंगारुओं के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर
इस मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में लंच तक छह विकेट खो कर 129 रन बनाए. आपको बता दें कि भारतीय गेंदबाज मेहमान टीम के बल्लेबाजों पर काफी हावी साबित हुए. भारतीय गेंदबाजों ने लंच तक कुल छह विकेट चटका लिए. मोहम्मद शमी और शाहबाज नदीम को एक-एक और उमेश यादव और रविंद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले.