ETV Bharat / sports

कोहली की तुलना कपिल देव से की जा सकती है : श्रीकांत - ऑलराउंडर कपिल देव

कृष्माचारी श्रीकांत ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली का आत्म-विश्वास उन्हें पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव की याद दिलाता है.

Former India captain Krishnamachari Srikkanth
Former India captain Krishnamachari Srikkanth
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 3:17 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कृष्माचारी श्रीकांत ने कहा है कि मौजूदा कप्तान विराट कोहली की तुलना विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव के साथ की जा सकती है. श्रीकांत 1983 में पहली बार विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. कपिल इस टीम के कप्तान थे.

कोहली की तुलना कपिल देव के साथ कर सकता हूं

Former India captain Krishnamachari Srikkanth, kapil
कपिल देव और कृष्माचारी श्रीकांत

श्रीकांत ने एक स्पोटर्स कार्यक्रम में वीवीएस लक्ष्मण और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के साथ बातचीत में कहा, "मैं कपिल देव के साथ और उनकी कप्तानी में खेला हूं. मैं कोहली की तुलना कपिल देव के साथ कर सकता हूं. कोहली के अंदर आत्म विश्वास का एक अद्भुत नमूना देखा है."

ये वास्तव में सराहनीय है

लक्ष्मण ने कहा कि उन्हें डर था कि कोहली की तीव्रता समय के साथ ढल सकती है, लेकिन ऐसा होने के बहुत कम संकेत मिले हैं.

उन्होंने कहा, "मैं विराट कोहली के बारे में एक बात मानता हूं, वह उनकी तीव्रता है. एक बात जो मुझे चिंतित थी कि क्या वह जल्दी से ढल जाएगा लेकिन एक सत्र या एक ओवर भी वह अपनी तीव्रता को कम नहीं होने देते हैं और ये वास्तव में सराहनीय है."

Virat Kohli, Team India
भारतीय कप्तान विराट कोहली

कोहली का तीनों फॉर्मेट में औसत 50 से ऊपर

प्रारूप की परवाह किए बिना खेल बदलने की क्षमता के कारण कोहली को लगातार दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी रूपों में उनका औसत 50 से ऊपर है. टेस्ट में, उन्होंने 53.62 के औसत से 7240 रन बनाए हैं और एकदिवसीय मैचों में उन्होंने लगभग 60 की औसत से 11,867 रन बनाए हैं.

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कृष्माचारी श्रीकांत ने कहा है कि मौजूदा कप्तान विराट कोहली की तुलना विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव के साथ की जा सकती है. श्रीकांत 1983 में पहली बार विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. कपिल इस टीम के कप्तान थे.

कोहली की तुलना कपिल देव के साथ कर सकता हूं

Former India captain Krishnamachari Srikkanth, kapil
कपिल देव और कृष्माचारी श्रीकांत

श्रीकांत ने एक स्पोटर्स कार्यक्रम में वीवीएस लक्ष्मण और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के साथ बातचीत में कहा, "मैं कपिल देव के साथ और उनकी कप्तानी में खेला हूं. मैं कोहली की तुलना कपिल देव के साथ कर सकता हूं. कोहली के अंदर आत्म विश्वास का एक अद्भुत नमूना देखा है."

ये वास्तव में सराहनीय है

लक्ष्मण ने कहा कि उन्हें डर था कि कोहली की तीव्रता समय के साथ ढल सकती है, लेकिन ऐसा होने के बहुत कम संकेत मिले हैं.

उन्होंने कहा, "मैं विराट कोहली के बारे में एक बात मानता हूं, वह उनकी तीव्रता है. एक बात जो मुझे चिंतित थी कि क्या वह जल्दी से ढल जाएगा लेकिन एक सत्र या एक ओवर भी वह अपनी तीव्रता को कम नहीं होने देते हैं और ये वास्तव में सराहनीय है."

Virat Kohli, Team India
भारतीय कप्तान विराट कोहली

कोहली का तीनों फॉर्मेट में औसत 50 से ऊपर

प्रारूप की परवाह किए बिना खेल बदलने की क्षमता के कारण कोहली को लगातार दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी रूपों में उनका औसत 50 से ऊपर है. टेस्ट में, उन्होंने 53.62 के औसत से 7240 रन बनाए हैं और एकदिवसीय मैचों में उन्होंने लगभग 60 की औसत से 11,867 रन बनाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.