ETV Bharat / sports

आज के युग की बेहतरीन जोड़ी है रोहित-कोहली : संगकारा - रोहित शर्मा

कुमार संगकारा ने कहा है कि, 'आगर आप आज के मैच को देखते हैं तो भारत के पास दो खिलाड़ी हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा, जो परंपरागत क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन हर प्रारूप में काफी आक्रामक हैं. आपको गेंद को मारने के लिए ताकत की या उसे जोर से मारने की जररूत नहीं है.'

rohit and kohli
rohit and kohli
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 7:25 PM IST

मुंबई: श्रीलंका के पूर्व कप्तान और मेरीलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के अध्यक्ष कुमार संगकारा ने कहा है कि जिस तरह सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ अपने बेहतरीन खेल से बल्लेबाजी को आसान बनाते थे उसी तरह आज के युग में यह काम विराट कोहली और रोहित शर्मा कर रहे हैं.

संगकारा ने एक टीवी शो पर कहा, "अगर आप राहुल और दादा (गांगुली) को देखोगे तो यह दोनों परंपरागत बल्लेबाज थे. यह दोनों खूबसूरत शॉट्स खेलते थे और तकनीकी तौर पर भी शानदार थे, द्रविड़ थोड़े ज्यादा. लेकिन वह जिस गति से आक्रामक बल्लेबाजी करते थे वो काफी पसंद की जाती थी."

कुमार संगकारा
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, "आगर आप आज के मैच को देखते हैं तो भारत के पास दो खिलाड़ी हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा, जो परंपरागत क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन हर प्रारूप में काफी आक्रामक हैं. आपको गेंद को मारने के लिए ताकत की या उसे जोर से मारने की जररूत नहीं है. यह लोग अच्छे क्रिकेट शॉट्स खेलते हैं और परिणाम अपने आप आते हैं."

विराट कोहली
विराट कोहली

संगकारा ने निरंतरता के लिए भी इन दोनों की तारीफ की.

उन्होंने कहा, "विराट और रोहित में कुछ विशेष है. सच्चाई यह है कि नियम बदले हैं और बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो गई है, लेकिन सभी प्रारूप में निरंतरता बड़ी बात है. वह टी-20 में काफी निरंतर हैं. जितनी क्रिकेट भारतीय खिलाड़ी खेलते हैं उसको देखते हुए यह काफी मुश्किल है."

मुंबई: श्रीलंका के पूर्व कप्तान और मेरीलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के अध्यक्ष कुमार संगकारा ने कहा है कि जिस तरह सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ अपने बेहतरीन खेल से बल्लेबाजी को आसान बनाते थे उसी तरह आज के युग में यह काम विराट कोहली और रोहित शर्मा कर रहे हैं.

संगकारा ने एक टीवी शो पर कहा, "अगर आप राहुल और दादा (गांगुली) को देखोगे तो यह दोनों परंपरागत बल्लेबाज थे. यह दोनों खूबसूरत शॉट्स खेलते थे और तकनीकी तौर पर भी शानदार थे, द्रविड़ थोड़े ज्यादा. लेकिन वह जिस गति से आक्रामक बल्लेबाजी करते थे वो काफी पसंद की जाती थी."

कुमार संगकारा
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, "आगर आप आज के मैच को देखते हैं तो भारत के पास दो खिलाड़ी हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा, जो परंपरागत क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन हर प्रारूप में काफी आक्रामक हैं. आपको गेंद को मारने के लिए ताकत की या उसे जोर से मारने की जररूत नहीं है. यह लोग अच्छे क्रिकेट शॉट्स खेलते हैं और परिणाम अपने आप आते हैं."

विराट कोहली
विराट कोहली

संगकारा ने निरंतरता के लिए भी इन दोनों की तारीफ की.

उन्होंने कहा, "विराट और रोहित में कुछ विशेष है. सच्चाई यह है कि नियम बदले हैं और बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो गई है, लेकिन सभी प्रारूप में निरंतरता बड़ी बात है. वह टी-20 में काफी निरंतर हैं. जितनी क्रिकेट भारतीय खिलाड़ी खेलते हैं उसको देखते हुए यह काफी मुश्किल है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.