ETV Bharat / sports

कप्तान कोहली ने पूरा किया हार्दिक का फ्लाइंग पुश-अप चैलेंज, देखिए Video - Hardik Pandya

विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के फ्लाइंग पुश अप चैलेंज को पूरा किया है. साथ ही उन्होंने अपना एक ट्विस्ट भी उसमें जोड़ा है.

कप्तान कोहली
कप्तान कोहली
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 9:48 AM IST

हैदराबाद : बात अगर क्रिकेट और फिटनेस की हो तो ऐसा कुछ भी नहीं है जो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली नहीं कर सकते. साथ ही अगर वो देखते हैं कि कोई कुछ नया कर रहा है तो न सिर्फ वो उस चीज को ट्राई करते हैं बल्कि वे अपना टच भी उसमें ला देते हैं. इसी तरह वे टीम इंडिया के स्टार हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के 'फ्लाइंग' पुश अप का चैलेंज लिया और उसमें एक ट्विस्ट जोड़ दिया.

क्रिकेट के अलावा फिटनेस के लिए मशहूर विराट ने गुरुवार को इस अनोखे पुश अप का वीडियो शेयर किया. कोहली ने ट्विटर पर 20 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया. वे पुश अप करते हुए आगे-पीछे कूद रहे थे साथ ही वे ताली भी बजा रहे थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा- हेलो एच (हार्दिक पांड्या) आपके फ्लाइंग पुश अप मुझे पसंद आए. इसमें मैंने थोड़ी तालियां भी जोड़ दी हैं.

गौरतलब है कि हाल ही में हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई क्रुणाल पांड्या को फ्लाइंग पुश अप चैलेंज दिया था.

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने मार्च के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है. आखिरी सीरीज कोरोनावायरस के तेजी से बढ़ने के कारण रद कर दी गई थी. ये सीरीज भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ थी. इतना ही नहीं इसके कारण आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए रद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- कुमार संगकारा से वर्ल्ड कप फाइनल फिक्सिंग मामले पर हुई 10 घंटे तक पूछताछ

साथ ही सितंबर में एशिया कप और अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप का होना भी निश्चित नहीं है. अब अगला दौरा भारतीय टीम को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का करना है. उससे पहले वे क्रिकेट नहीं खेलेंगे.

हैदराबाद : बात अगर क्रिकेट और फिटनेस की हो तो ऐसा कुछ भी नहीं है जो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली नहीं कर सकते. साथ ही अगर वो देखते हैं कि कोई कुछ नया कर रहा है तो न सिर्फ वो उस चीज को ट्राई करते हैं बल्कि वे अपना टच भी उसमें ला देते हैं. इसी तरह वे टीम इंडिया के स्टार हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के 'फ्लाइंग' पुश अप का चैलेंज लिया और उसमें एक ट्विस्ट जोड़ दिया.

क्रिकेट के अलावा फिटनेस के लिए मशहूर विराट ने गुरुवार को इस अनोखे पुश अप का वीडियो शेयर किया. कोहली ने ट्विटर पर 20 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया. वे पुश अप करते हुए आगे-पीछे कूद रहे थे साथ ही वे ताली भी बजा रहे थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा- हेलो एच (हार्दिक पांड्या) आपके फ्लाइंग पुश अप मुझे पसंद आए. इसमें मैंने थोड़ी तालियां भी जोड़ दी हैं.

गौरतलब है कि हाल ही में हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई क्रुणाल पांड्या को फ्लाइंग पुश अप चैलेंज दिया था.

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने मार्च के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है. आखिरी सीरीज कोरोनावायरस के तेजी से बढ़ने के कारण रद कर दी गई थी. ये सीरीज भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ थी. इतना ही नहीं इसके कारण आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए रद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- कुमार संगकारा से वर्ल्ड कप फाइनल फिक्सिंग मामले पर हुई 10 घंटे तक पूछताछ

साथ ही सितंबर में एशिया कप और अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप का होना भी निश्चित नहीं है. अब अगला दौरा भारतीय टीम को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का करना है. उससे पहले वे क्रिकेट नहीं खेलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.