हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर ने हाल ही में बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि 2019 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कुछ पाकिस्तानी फैंस ने भारतीय खिलाड़ियों को गालियां दी थीं. आपको बता दें कि पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विजय शंकर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी.
विजय शंकर को शिखर धवन के चोटिल होने के कारण जगह मिली थी. शंकर ने इस बात का भी खुलासा किया कि किस तरह टीम मैनेजमेंट ने इस बात की जानकारी दी थी. विजय ने कहा, "मैच से एक दिन पहले उन्होंने मुझे बताया कि तैयार हो जाओ, तुम खेलोगे. और मैं ऐसा था.. ठीक है."
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि किस तरह पाकिस्तानी फैंस ने टीम इंडिया को गाली दी थी. विजय ने बताया, "हमारी टीम के कुछ खिलाड़ी मैच से एक दिन पहले कॉफी पीने बाहर गए थे, फिर एक पाकिस्तानी फैन हमारे पास आया और गाली देने लगा. तो ये था मेरा भारत-पाकिस्तान मैच से पहले का अनुभव."
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मिलकर करेंगे 2023 महिला फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी
उन्होंने आगे कहा, "ये हमे सुनना पड़ा. वो हमें गाली दे रहा था और सबकुछ रिकॉर्ड कर रहा था, इसलिए हमने कुछ नहीं कहा. हम सिर्फ बैठ कर उसको वैसा करता हुआ देख रहे थे."