नई दिल्ली: सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ जारी विजय हजारे ट्रॉफी में 754 रन बना चुके हैं जिसमें नाबाद 105, नाबाद 227, नाबाद 185 और 165 रन शामिल है. रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के कुछ मैचों के लिए आराम दिया गया है. वहीं अगर वनडे सीरीज में भी रोहित चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है.
-
Set your reminder! ⌚️
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The @Paytm #VijayHazareTrophy summit clash is around the corner! 👏👏
Let's get ready for the #UPvMUM #Final. 😎😎 pic.twitter.com/cbKl3qbslX
">Set your reminder! ⌚️
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 13, 2021
The @Paytm #VijayHazareTrophy summit clash is around the corner! 👏👏
Let's get ready for the #UPvMUM #Final. 😎😎 pic.twitter.com/cbKl3qbslXSet your reminder! ⌚️
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 13, 2021
The @Paytm #VijayHazareTrophy summit clash is around the corner! 👏👏
Let's get ready for the #UPvMUM #Final. 😎😎 pic.twitter.com/cbKl3qbslX
अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ऐसा होगा या नहीं लेकिन 21 वर्ष के शॉ ने मैदान के भीतर और बाहर अपना सबक ले लिया है जिससे वो राष्ट्रीय एक दिवसीय चैम्पियनशिप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे. घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन का जवाब नहीं, लिहाजा राष्ट्रीय चयनकर्ता ज्यादा समय तक उनकी अनदेखी नहीं कर सकते.
वहीं कोच ज्ञानेंद्र पांडे की उत्तर प्रदेश टीम ने युवा कप्तान करण शर्मा के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन किया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल फाइनल में अपनी इनस्विंगर से शॉ को परेशान करने की कोशिश करेंगे.
पृथ्वी शॉ के शानदार प्रदर्शन के कारण मुंबई के बाकी बल्लेबाजों को ज्यादा कुछ करना ही नहीं पड़ा लेकिन वे भी अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे. इनमें यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, आदित्य तारे , शम्स मुलानी और शिवम दुबे शामिल हैं.
टूर्नामेंट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बना चुके पृथ्वी शॉ अगर नाकाम रहते हैं तो इनमें से एक को पारी के सूत्रधार की भूमिका निभानी होगी. गेंदबाजों में धवल कुलकर्णी 14 विकेट ले चुके हैं. तुषार देशपांडे और स्पिन तिकड़ी प्रशांत सोलंकी, तनुष कोटियां और शम्स मुलानी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : क्या आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल पाएगा सचिन का बल्ला?
गुजरात को पांच विकेट से हराने वाली उत्तर प्रदेश की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. उनके लिए करण, विकेटकीपर उपेंद्र यादव और अनुभवी अक्षदीप नाथ का प्रदर्शन अहम होगा. मुंबई तीन बार खिताब जीत चुकी है और आखिरी बार 2018 . 19 में जीता था. वो सत्र का अंत जीत के साथ करना चाहेगी. रविवार को मैच सुबह नौ बजे से शुरू होगा.