हैदराबाद : भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें वे अपने जोड़ीदार शिखर धवन के साथ फ्लाइट में बैठे हैं और धवन की आंखें बंद हैं लेकिन वो खुद से बातें कर रहे हैं.
रोहित ने अपने कैप्शन में लिखा है, 'नहीं नहीं वह मुझसे बातें नहीं कर रहा है! और उसकी अब वह उम्र नहीं रही कि उसका एक कल्पनात्मक दोस्त हो. ऐसा क्यों जट्टजी शिखर धवन.' इसके जवाब में धवन ने लिखा, 'मैं शायरी की प्रैक्टिस कर रहा था और जनाब ने वीडियो ले लिया. क्या दिल से याद कर रहा था वाह मजा आ गया. काश इतने दिल से पढ़ाई भी करी होती.'इस पर काफी सारे क्रिकेटरों ने भी कमेंट किया जिसमें श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर भी शामिल है.इससे पहले धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह रोहित शर्मा व रवींद्र जडेजा से बच्चों के खिलौनों के बारे में बात कर रहे थे. दरअसल, बेंगलुरु जाने के लिए टीम इंडिया विमान में सवार हो गई थी. इस दौरान रोहित शर्मा बेटी समायरा के लिए खिलौने रख रहे थे. धवन ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और इसके नीचे कैप्शन लिखा, 'मिलिए, हमारी टीम के प्यार करने वाले और केयर करने वाले पिता रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा से.'