जयपुर: वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज ने गुरुवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे महिला टी-20 चैलेंज के मैच में सुपरनोवाज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया.
वेलोसिटी की टीम में सुश्री के जगह पर जहाँआरा को लाया गया है. सुपरनोवाज ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
टीमें :
वेलोसिटी : शेफाली वर्मा, डेनियल व्याट, मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णामूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), हायले मैथ्यूज, जहांआराम आलम, एमिला केर, एकता बिष्ट, कोमल जांजड़, शिखा पांडे.
सुपरनोवाज : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सोफी डिवाइन, चमारी अटापट्टू, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रिया पूनिया, नताली शाइवर, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अनुजा पाटिल, राधा यादव, ली तुहुहू, पूनम यादव.