जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को शुक्रवार को राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद के लिए अमीन पठान को चुना गया है.
वैभव को मतदान में कुल 25 वोट मिले जबकि रामेश्वर डुडी ग्रुप के उनके प्रतिद्वंद्वी रामप्रकाश चौधरी को सिर्फ छह वोट मिल सके.
आपको बता दें कि अमीन पठान, सीपी जोशी गुट से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री हैं. उनके सामने रामेश्वर डूडी गुट से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जोधपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य चन्द्रेश कुमारी के बेटे एश्वर्य कटोच थे.
आरसीए के सभी छह पदों पर सीपी जोशी खेमे के उम्मीदवारों की जीत हुई है. महेंद्र शर्मा को आरसीए के सचिव के रूप में चुना गया है. इसी तरह किशन नीमावत को कोषाध्यक्ष, महेद्र नाहर को संयुक्त सचिव और देवाराम चौधरी को सदस्य चुना गया है.
बुधवार को डुडी और जोशी ग्रुप के बीच हुई झड़प के बाद शुक्रवार को मतदान के लिए सवाई मान सिंह स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
इस बीच, डुडी ने चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया है. डुडी का मत है कि जोशी ने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए धांधली की है. डुडी का आरोप है कि जोशी ग्रुप के लोगों ने उनके ग्रुप के लोगों पर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बनाया था.