ETV Bharat / sports

IND vs AUS : पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर राहुल ने बनाए 80 रन, फैंस ने यूं बाधें तारीफों के पुल - शिखर धवन

केएल राहुल ने कंगारुओं के खिलाफ दूसरे वनडे में 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसके बाद ट्विटर पर फैंस उनकी तारीफों में ट्वीट्स कर रहे हैं.

KL Rahul
KL Rahul
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 6:27 PM IST

राजकोट : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजी क्रम में कई बदलाव किए. ये बदलाव सफल साबित हुए, टीम के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. आपको बता दें कि उन्होंने रोहित शर्मा और शिखर धवन से ओपनिंग करवाई और तीसरे नंबर पर केएल राहुल के बजाए खुद उतरे. कोहली ने चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को उतारा और पांचवें नंबर पर राहुए आए.

केएल राहुल
केएल राहुल

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने 42 रनों की पारी खेली. शिखर धवन (96 रन) महज चार से शतक से चूके. वहीं, कप्तान ने 78 रन ठोक दिए. राहुल ने खेल को अच्छी तरह से खत्म किया और 80 रन जड़े. ओपनिंग के लिए राहुल को तारीफें मिलती हैं लेकिन अब बतौर फिनिशर भी उनको सराहा जा रहा है. इससे पहले ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण उनको विकेटकीपिंग के लिए भी उतारा गया था. राहुल के प्रदर्शन से उनके फैंस बेहद खुश हैं.

फैंस के ट्वीट्स
फैंस के ट्वीट्स
गौरव कालरा ने लिखा- राहुल पहले धवन की जगह ले रहे थे लेकिन अब पंत की जगह भी मुश्किल में है. एक फैन ने लिखा- टीम राहुल से ओपनिंग करवाती है. टीम राहुल से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करवाती है. टीम राहुल से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करवाती है. टीम राहुल से नंबर 5 पर बल्लेबाजी करवाती है. टीम राहुल से विकेटकीपिंग करवाती है. इस इंसान ने पिछले नौ महीने में काफी कुछ किया है.

यह भी पढ़ें- INDvsAUS: धवन, राहुल ने जड़ा अर्धशतक, कंगारुओं को मिला 340 रनों का लक्ष्य

एक फैन ने केएल राहुल को राहुल द्रविड़ से जोड़ दिया. एक फैन ने कहा कि राहुल को स्कूलबॉय हैं जो 'ए' ग्रेड लाने लगे जबसे उन्होंने लास्टबेंचर (हार्दिक) का साथ छोड़ा.

राजकोट : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजी क्रम में कई बदलाव किए. ये बदलाव सफल साबित हुए, टीम के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. आपको बता दें कि उन्होंने रोहित शर्मा और शिखर धवन से ओपनिंग करवाई और तीसरे नंबर पर केएल राहुल के बजाए खुद उतरे. कोहली ने चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को उतारा और पांचवें नंबर पर राहुए आए.

केएल राहुल
केएल राहुल

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने 42 रनों की पारी खेली. शिखर धवन (96 रन) महज चार से शतक से चूके. वहीं, कप्तान ने 78 रन ठोक दिए. राहुल ने खेल को अच्छी तरह से खत्म किया और 80 रन जड़े. ओपनिंग के लिए राहुल को तारीफें मिलती हैं लेकिन अब बतौर फिनिशर भी उनको सराहा जा रहा है. इससे पहले ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण उनको विकेटकीपिंग के लिए भी उतारा गया था. राहुल के प्रदर्शन से उनके फैंस बेहद खुश हैं.

फैंस के ट्वीट्स
फैंस के ट्वीट्स
गौरव कालरा ने लिखा- राहुल पहले धवन की जगह ले रहे थे लेकिन अब पंत की जगह भी मुश्किल में है. एक फैन ने लिखा- टीम राहुल से ओपनिंग करवाती है. टीम राहुल से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करवाती है. टीम राहुल से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करवाती है. टीम राहुल से नंबर 5 पर बल्लेबाजी करवाती है. टीम राहुल से विकेटकीपिंग करवाती है. इस इंसान ने पिछले नौ महीने में काफी कुछ किया है.

यह भी पढ़ें- INDvsAUS: धवन, राहुल ने जड़ा अर्धशतक, कंगारुओं को मिला 340 रनों का लक्ष्य

एक फैन ने केएल राहुल को राहुल द्रविड़ से जोड़ दिया. एक फैन ने कहा कि राहुल को स्कूलबॉय हैं जो 'ए' ग्रेड लाने लगे जबसे उन्होंने लास्टबेंचर (हार्दिक) का साथ छोड़ा.

Intro:Body:

IND vs AUS : पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर राहुल ने बनाए 80 रन, फैंस ने यूं बाधें तारीफों के पुल





राजकोट : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजी क्रम में कई बदलाव किए. ये बदलाव सफल साबित हुए, टीम के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. आपको बता दें कि उन्होंने रोहित शर्मा और शिखर धवन से ओपनिंग करवाई और तीसरे नंबर पर केएल राहुल के बजाए खुद उतरे. कोहली ने चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को उतारा और पांचवें नंबर पर राहुए आए.

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने 42 रनों की पारी खेली. शिखर धवन (96 रन) महज चार से शतक से चूके. वहीं, कप्तान ने 78 रन ठोक दिए. राहुल ने खेल को अच्छी तरह से खत्म किया और 80 रन जड़े. ओपनिंग के लिए राहुल को तारीफें मिलती हैं लेकिन अब बतौर फिनिशर भी उनको सराहा जा रहा है. इससे पहले ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण उनको विकेटकीपिंग के लिए भी उतारा गया था. राहुल के प्रदर्शन से उनके फैंस बेहद खुश हैं.

गौरव कालरा ने लिखा- राहुल पहले धवन की जगह ले रहे थे लेकिन अब पंत की जगह भी मुश्किल में है. एक फैन ने लिखा- टीम राहुल से ओपनिंग करवाती है. टीम राहुल से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करवाती है. टीम राहुल से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करवाती है. टीम राहुल से नंबर 5 पर बल्लेबाजी करवाती है. टीम राहुल से विकेटकीपिंग करवाती है. इस इंसान ने पिछले नौ महीने में काफी कुछ किया है.

एक फैन ने केएल राहुल को राहुल द्रविड़ से जोड़ दिया. एक फैन ने कहा कि राहुल को स्कूलबॉय हैं जो 'ए' ग्रेड लाने लगे जबसे उन्होंने लास्टबेंचर (हार्दिक) का साथ छोड़ा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.