ETV Bharat / sports

शास्त्री ने 2011 विश्व कप का शेयर किया वीडियो, युवराज को कहा 'लीजेंड' - शास्त्री

युवराज ने रवि शास्त्री के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए लिखा, " धन्यवाद सीनियर, आप मुझे और माही (महेंद्र सिंह धोनी) को भी टैग कर सकते हैं, क्योंकि हम इसका हिस्सा थे

shastri and yuvraj
shastri and yuvraj
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 10:21 PM IST

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने 2011 विश्व कप विनिंग शॉट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे उन्होंने दिग्गज सचिन तेंदुलकर और कप्तान विराट कोहली को भी टैग किया है.

टीम के पूर्व आलराउंडर और 2011 विश्व कप के मैन आफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने कहा कि इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी और मुझे भी टैग किया जाना चाहिए. युवराज के इस बात पर शास्त्री ने युवी को लीजेंड करार दिया है.

शास्त्री ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, " बहुत बधाई, कुछ ऐसा है जिसे आप जिंदगी भर संजोएंगे. ऐसे ही जैसे हम 1983 के ग्रुप वाले करते हैं."

युवराज ने इस ट्वीट पर चुटकी लेते हुए लिखा, " धन्यवाद सीनियर, आप मुझे और माही (महेंद्र सिंह धोनी) को भी टैग कर सकते हैं, क्योंकि हम इसका हिस्सा थे."

युवराज के इस जवाब पर कोच ने कहा, " जब विश्व कप की बात आती है तो आप जूनियर नहीं हो. तुस्सी लेजेंड हो युवराज."

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने 2011 विश्व कप विनिंग शॉट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे उन्होंने दिग्गज सचिन तेंदुलकर और कप्तान विराट कोहली को भी टैग किया है.

टीम के पूर्व आलराउंडर और 2011 विश्व कप के मैन आफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने कहा कि इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी और मुझे भी टैग किया जाना चाहिए. युवराज के इस बात पर शास्त्री ने युवी को लीजेंड करार दिया है.

शास्त्री ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, " बहुत बधाई, कुछ ऐसा है जिसे आप जिंदगी भर संजोएंगे. ऐसे ही जैसे हम 1983 के ग्रुप वाले करते हैं."

युवराज ने इस ट्वीट पर चुटकी लेते हुए लिखा, " धन्यवाद सीनियर, आप मुझे और माही (महेंद्र सिंह धोनी) को भी टैग कर सकते हैं, क्योंकि हम इसका हिस्सा थे."

युवराज के इस जवाब पर कोच ने कहा, " जब विश्व कप की बात आती है तो आप जूनियर नहीं हो. तुस्सी लेजेंड हो युवराज."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.