मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे ने आईपीएल मैच पर कथित तौर पर सट्टा लगाने के आरोप पर सफाई दी है. अरोठे ने गिरफ्तार होने के एक दिन बाद जमानत पर छूटने के साथ खुद को बेकसूर बताया.
अरोठे ने कहा ,‘‘ क्रिकेट मेरी पूंजी है. मैं आज जो कुछ भी हूं , क्रिकेट की वजह से हूं. मैं इस तरह का काम कभी नहीं करूंगा. जीवन में एक पैसा इधर उधर नहीं किया है.’’
बड़ौदा के लिये 114 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके अरोठे ने कहा ,‘‘ ऐसा करने के बारे में छोड़िए. मैने कभी ऐसा सोचा भी नहीं.’’
भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते गिरफ्तार
अरोठे और 18 अन्य को पुलिस ने दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
वडोदरा के पुलिस आयुक्त जयदीप सिंह जडेजा ने कहा ,‘‘ अरोठे महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच हैं. वह उन 19 व्यक्तियों में शामिल हैं जिन्हें कल रात आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.’’
अरोठे को 2017 में महिला टीम का कोच बनाया गया था. उनके कार्यकाल में महिला टीम विश्व कप 2017 फाइनल में पहुंची. उनके बेटे ऋषि भी बड़ौदा के लिये खेलते हैं.