ETV Bharat / sports

ट्रेंट बोल्ट ने जताया भरोसा, केकेआर के खिलाफ वापसी करेंगे बुमराह

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा, "बुमराह विश्व स्तरीय गेंदबाज है. पिछले कुछ दिन में उसने लय हासिल करने की काफी कोशिश की. मुझे पूरा यकीन है कि अगले मैच में वह फार्म में होगा."

Trent Boult
Trent Boult
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 11:09 AM IST

अबुधाबी: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भरोसा जताया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बुधवार को होने वाले आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लय में लौटेंगे जो पहले मैच में चल नहीं सके थे.

भारत के डेथ ओवरों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बुमराह ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 43 रन दिए. मुंबई वह मैच हार गई थी.

बोल्ट ने कहा, "बुमराह विश्व स्तरीय गेंदबाज है. पिछले कुछ दिन में उसने लय हासिल करने की काफी कोशिश की. मुझे पूरा यकीन है कि अगले मैच में वह फार्म में होगा."

Trent Boult, Jasprit Bumrah, IPL 2020, KKR vs MI
जसप्रीत बुमराह

उन्होंने कहा, "वह हमारे लिए बड़ा खिलाड़ी और काफी उपयोगी गेंदबाज है. वह जरूर शानदार वापसी करेगा. उसके साथ गेंदबाजी करना सीखने का अच्छा मौका है और मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं."

बोल्ट ने कहा, "मैं अपनी बात करूं तो न्यूजीलैंड की ठंड से आया हूं. लॉकडाउन और पृथकवास के कारण छह महीने से क्रिकेट नहीं खेला लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. यहां हालात एकदम अलग है और काफी गर्मी तथा उमस है."

Trent Boult, Jasprit Bumrah, IPL 2020, KKR vs MI
केकेआर बनाम मुंबई इंडियंस

उन्होंने स्वीकार किया कि डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह सबसे बड़ी चुनौती है. जमे हुए बल्लेबाजों के खिलाफ गेंद डालना आसान नहीं. मैं अपनी ताकत पर मेहनत करना चाहता हूं और अच्छे यॉर्कर डालना चाहता हूं."

इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि वो केकेआर के आंदे रसल की चुनौती के लिए तैयार हैं. उन्होंने मैच से पहले ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में कहा, "इस समय वो खेल में सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं और यहीं चुनौती छुपी हैं. मैं इसलिए ये खेल खेलता हूं. मैं बड़े खिलाड़ियों से चुनौती लेना चाहता हूं और उनके विकेट लेना चाहता हूं. मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं."

Trent Boult, Jasprit Bumrah, IPL 2020, KKR vs MI
मुंबई इंडियंस

बता दें कि अपने पहले मैच में चेन्नई सपुर किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से मात खाने वाली मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस आईपीएल के 13वें सीजन के अपने दूसरे मैच में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शेख जायेद स्टेडियम में उतरेगी. दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली केकेआर का ये इस सीजन का पहला मैच है.

अबुधाबी: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भरोसा जताया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बुधवार को होने वाले आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लय में लौटेंगे जो पहले मैच में चल नहीं सके थे.

भारत के डेथ ओवरों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बुमराह ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 43 रन दिए. मुंबई वह मैच हार गई थी.

बोल्ट ने कहा, "बुमराह विश्व स्तरीय गेंदबाज है. पिछले कुछ दिन में उसने लय हासिल करने की काफी कोशिश की. मुझे पूरा यकीन है कि अगले मैच में वह फार्म में होगा."

Trent Boult, Jasprit Bumrah, IPL 2020, KKR vs MI
जसप्रीत बुमराह

उन्होंने कहा, "वह हमारे लिए बड़ा खिलाड़ी और काफी उपयोगी गेंदबाज है. वह जरूर शानदार वापसी करेगा. उसके साथ गेंदबाजी करना सीखने का अच्छा मौका है और मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं."

बोल्ट ने कहा, "मैं अपनी बात करूं तो न्यूजीलैंड की ठंड से आया हूं. लॉकडाउन और पृथकवास के कारण छह महीने से क्रिकेट नहीं खेला लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. यहां हालात एकदम अलग है और काफी गर्मी तथा उमस है."

Trent Boult, Jasprit Bumrah, IPL 2020, KKR vs MI
केकेआर बनाम मुंबई इंडियंस

उन्होंने स्वीकार किया कि डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह सबसे बड़ी चुनौती है. जमे हुए बल्लेबाजों के खिलाफ गेंद डालना आसान नहीं. मैं अपनी ताकत पर मेहनत करना चाहता हूं और अच्छे यॉर्कर डालना चाहता हूं."

इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि वो केकेआर के आंदे रसल की चुनौती के लिए तैयार हैं. उन्होंने मैच से पहले ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में कहा, "इस समय वो खेल में सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं और यहीं चुनौती छुपी हैं. मैं इसलिए ये खेल खेलता हूं. मैं बड़े खिलाड़ियों से चुनौती लेना चाहता हूं और उनके विकेट लेना चाहता हूं. मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं."

Trent Boult, Jasprit Bumrah, IPL 2020, KKR vs MI
मुंबई इंडियंस

बता दें कि अपने पहले मैच में चेन्नई सपुर किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से मात खाने वाली मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस आईपीएल के 13वें सीजन के अपने दूसरे मैच में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शेख जायेद स्टेडियम में उतरेगी. दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली केकेआर का ये इस सीजन का पहला मैच है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.