शारजाह: महिला टी 20 चैलेंज के दूसरे मैच में टीम वेलोसिटी ने ट्रेलब्लेज़र के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. ये मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
टूर्नामेंट के पहले मैच में सुपरनोवा के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल करने वाली टीम वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज ने कहा है कि वो काफी अत्मविश्वास से भरी हुई हैं. वहीं स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेज़र के लिए टूर्नामेंट का पहला मैच है.
-
#Velocity have won the toss and they will bat first against #Trailblazers.#JioWomensT20Challenge pic.twitter.com/6cVD4hgKCg
— IndianPremierLeague (@IPL) November 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Velocity have won the toss and they will bat first against #Trailblazers.#JioWomensT20Challenge pic.twitter.com/6cVD4hgKCg
— IndianPremierLeague (@IPL) November 5, 2020#Velocity have won the toss and they will bat first against #Trailblazers.#JioWomensT20Challenge pic.twitter.com/6cVD4hgKCg
— IndianPremierLeague (@IPL) November 5, 2020
टीमें:
ट्रेलब्लेज़र (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (c), डिंड्रा डॉटिन, ऋचा घोष (w), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, ननकतन चंटम, सलमा खातुन, सोफी एक्लस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी.
वेलोसिटी (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, डेनिएल व्याट, मिताली राज (सी), वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (डब्ल्यू), सुने लुस, शिखा पांडे, सुशी दिब्यादर्शनी, एकता बिष्ट, लेह कास्पेरेक, जहाँआरा आलमरा.