चेन्नई: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) का पांचवां सीजन कोविड-19 महामारी के चलते दूसरी बार स्थगित करना पड़ा और अब टीएनसीए उम्मीद कर रहा है कि टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी या तो इस साल नवंबर में या फिर अगले साल मार्च में की जाए.
इस लोकप्रिय टी20 लीग टूर्नामेंट का आयोजन 10 जून से 12 जुलाई तक होना था लेकिन मई में तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने इसे स्थगित कर दिया क्योंकि राज्य में तब कोरोना वायरस मामलों की संख्या काफी ज्यादा थी.
-
🚨 UPDATE:
— TNPL (@TNPremierLeague) August 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The TNCA will explore possibilities of playing the 5th edition of TNPL in an alternate window, either in November 2020 or March 2021.
For more 👉https://t.co/zRTIhi5897#TNPL2020 pic.twitter.com/lCD0cj3cim
">🚨 UPDATE:
— TNPL (@TNPremierLeague) August 1, 2020
The TNCA will explore possibilities of playing the 5th edition of TNPL in an alternate window, either in November 2020 or March 2021.
For more 👉https://t.co/zRTIhi5897#TNPL2020 pic.twitter.com/lCD0cj3cim🚨 UPDATE:
— TNPL (@TNPremierLeague) August 1, 2020
The TNCA will explore possibilities of playing the 5th edition of TNPL in an alternate window, either in November 2020 or March 2021.
For more 👉https://t.co/zRTIhi5897#TNPL2020 pic.twitter.com/lCD0cj3cim
टीएनसीए जुलाई के अंत और सितंबर में इस प्रतियोगिता को कराना चाहता था लेकिन स्वास्थ्य संकट के बढ़ने से वो टूर्नामेंट की मेजबानी की स्थिति में नहीं है.
टीएनसीए के मानद सचिव आर. एस. रामासैमी ने विज्ञप्ति में कहा, "टीएनसीए जुलाई/अगस्त अंत से सितंबर अंत तक की विंडो देख रहा था कि टीएनपीएल टूर्नामेंट के पांचवें चरण को इस संभावित विंडो में खेला जा सकता है. लेकिन तमिलनाडु में मौजूदा कोविड-19 संबंधित मुद्दों को देखते हुए टीएनसीए इस विंडो में टूर्नामेंट की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं होगा."
इसके अनुसार, "हम नवंबर 2020 या 2021 में मार्च में इसके आयोजन की संभावना देखेंगे."
राज्य के शीर्ष खिलाड़ी जैसे आर. अश्विन, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर और एम. विजय इसमें खेलते हैं. इसमें खेलने वाले वरूण चक्रवर्ती और आर. साई किशोर जैसे खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग टीमों द्वारा चुना गया था. तमिलनाडु में अभी तक 2.4 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले आ चुके हैं जबकि राज्य में 3,935 लोगों की मौत हो चुकी है.