हैदराबाद: भारत ने यहां गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे और एवं अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 328 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया है. भारत ने यहां गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे और एवं आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया.
भारत को जीतने के लिए 328 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला था जो उसने मैच के आखिरी दिन मंगलवार को सात विकेट खोकर आखिरी सत्र में हासिल कर लिया.
भारत का टेस्ट क्रिकेट में यह तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है, जिसे उसने हासिल किया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया यह तीसरा बड़ा स्कोर है.
इसी के साथ भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखी है. भारत ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2018-19 में यह ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में ही जीती थी.
भारतीय टीम द्वारा हासिल किए गए तीन सबसे बड़े लक्ष्य -
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का भारत का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ है. भारत ने 1975-76 में पोर्ट आफ स्पेन में खेले गए टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 403 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया था, जोकि टेस्ट क्रिकेट में उसका सबसे बड़ा हासिल किया गया लक्ष्य है.
इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 359 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत पहली पारी में 228 रन ही बना सका था और वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी 271/6 के स्कोर पर घोषित की थी और भारत के सामने 403 रन का लक्ष्य रखा था. टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा किया और शानदार जीत दर्ज की. टीम की जीत में सुनील गावस्कर (102) और गुंडप्पा विश्वनाथ ने (112) रन बनाए थे.
- भारत ने अपना दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य 2008-09 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया था, जब उसने इंग्लैंड से मिले 387 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया था.
इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 316 रन बनाए थे और भारत अपनी पहली पारी में 241 पर ऑल आउट हो गया था. इंग्लैंड ने 75 रनों की बढ़त मिलने के बाद दूसरी पारी में 311/9 का स्कोर बनाया था और भारत के सामने 387 रनों का लक्ष्य रखा था. टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाते हुए मैच को छह विकेट से जीतकर अपने नाम किया था. टीम की जीत में सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 103, जबकि युवराज सिंह ने नाबाद 85 रनों का योगदान दिया था.
- तीसरे क्रम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया मौजूदा ब्रिस्बेन टेस्ट आता है. इस मैच में भारत ने 328 रनों के टारगेट को हासिल कर इतिहास रचा.
मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 369 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत पहली पारी में 294 पर ढेर हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए और भारत के सामने 328 रनों का टारगेट रखा, जिसे टीम ने अंतिम दिन के खेल में तीन विकेट खोकर अपने नाम किया. टीम की जीत में ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रनों की पारी खेली.