हैदराबाद : किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सालामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि इस हार से हम निराश नहीं होंगे बल्कि पूरी मजबूती के साथ वापसी करेगी.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने पहले खेलते हुए शिखर धवन (नाबाद 106) के शतक की बदौलत 164 रन बनाए थे, जबकि पंजाब ने 19 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
पंजाब के लिए निकोलस पूरन ने सबसे अधिक 53 रन बनाए. पूरन ने 28 गेंदों का सामना कर छह चौके और तीन छक्के लगाए. इसके अलावा ग्लैन मैक्सवेल ने 24 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाए जबकि क्रिस गेल ने 13 गेंदों पर दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 29 रनों की पारी खेली.
इस जीत के साथ पंजाब पांचवे स्थान पर पहुंच गए है. उन्होंने खेले गए 10 मैचों में 4 में जीत हासिल की है. वहीं, 14 अंको के साथ दिल्ली अभी भी प्वॉइंट टेबल पर सबसे ऊपर बनी हुई है.
मैच के बाद शिखर धवन ने कहा, "टीम अच्छा खेल रही है. आज मैंने जिम्मेदारी संभाली. मैंने आज वास्तव में अपने खेल का पूरा लुत्फ उठाया. यह अच्छा है कि मैं लगातार रन बना रहा हूं. जहां तक टीम का सवाल है तो हमें इस विचार करना होगा कि हम कहां सुधार कर सकते है. हम इस हार से निराश नहीं है. इससे हमें सीख मिली है. हम दमदार वापसी करेंगे."
पंजाब के खिलाफ खेले मैच में धवन ने 61 गेंदों में 106 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. धवन ने अपनी इस सेंचुरी की तुलना अपने टेस्ट डेब्यू में खेली पारी से की.
धवन ने कहा, 'आज यह ऐसा हुआ है कि कोई भी बल्लेबाज मेरे साथ टिककर नहीं खेल सका. मैंने इस मैच में एक छोर को संभालने की जिम्मेदारी ली और इसके साथ ही मैंनें खराब गेंदों को बाउंड्री के बाहर पहुंचने की कोशिश करी. मुझे याद है कि मैंने अपने टेस्ट डेब्यू में इतने शानदार तरीके से रन बनाए थे.
उन्होंने कहा, "मैंने पूरा रेस्ट लिया था और इस मैच के लिए एकदम तरोताजा था. हम अबतक लगातार इस टूर्नामेंट में लगातार अच्छा खेले हैं और इस हार की वजह से हम खुद का मनोबल टूटने नहीं देंगे और जबर्दस्त वापसी करेंगे.'