हैदराबाद: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच रद्द हो जाने से पहली बार आईसीसी महिला वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सहित कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए टीम को बधाई दी है.
विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, भारतीय टीम को आईसीसी महिला टी20 विश्वकप के फाइनल में पहुंचने पर ढ़ेर सारी बधाई. हमें आप सब पर गर्व है और फाइनल मुकाबले के लिए ऑल द बेस्ट.
भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, हम सेमीफाइनल देखने के लिए काफी इच्छुक थे लेकिन इंद्र देवता के आगे कौन जीत सकता है. मेनत का परिणाम अच्छा मिलता है. लेकिन ग्रुप स्टेज में सभी मैच जीतने का ये टीम को अवॉर्ड मिला है. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने की बहुत-बहुत बधाई.
वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, मैच देखने को मिलता तो अच्छा होता लेकिन भारतीय टीम को टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचने की बधाई. ग्रुप स्टेज में अपने चारों मुकाबले जीतने का ही ये पुरस्कार मिला है. विमेंस डे के दिन फाइनल के लिए ऑल द बेस्ट.
भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने लिखा, ये काफी शानदार है कि भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बनाई है. लेकिन एक क्रिकेटर होने के नाते इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए भी बुरा लगा. में कभी नहीं चाहुंगी की मेरे साथ या मेरी टीम के साथ ऐसा हो. लेकिन नियम अब यही है तो क्या कर सकते हैं. सभी लड़कियों को बधाई.
गौरतलब है कि बादलों और बारिश ने सुबह से ही इंग्लैंड के खेमे को निराशा में डाल रखा था जबकि भारतीय खेमे में थोड़ी खुशी का माहौल था. हालांकि फॉर्म में चल रही भारतीय टीम मुकाबले को जीतकर फाइनल में पहुंचना पसंद करती लेकिन टीम इस बात को लेकर राहत में थी कि बेहतर ग्रुप रिकॉर्ड उसके पक्ष में था.
अंतररष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा था और मैच रद्द होने से भारतीय टीम खिताबी मुकाबले में पहुंच गई जबकि इंग्लैंड को बाहर हो जाना पड़ा.