हैदराबाद : आईपीएल 2020 के लिए जब सभी फ्रेंचाइजी नए खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टेबल पर बैठेंगी तो सबकी प्राथमिकता एक से बढ़कर एक ओपनर ढूंढने की होगी. नए सीजन में पांच ऐसे ओपनर है जिसपर सभी फ्रेंचाइजी नजर जमाए हुए हैं.
एरॉन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर एरॉन फिंच पर आईपीएल में सभी फ्रेंनचाइजी दाव लगाना चाहेंगी. क्योंकि फिंच किसी भी टीम को एक बढ़िया शुरूआत दे सकते हैं. फिंच ने अपने आईपीएल करियर में 75 मैच खेले हैं जिसमें 130.69 की औसत से 1737 रन बनाए हैं. आईपीएल के पिछले सीजन फिंच पंजाब के लिए खेले थे लेकिन अब पंजाब ने उनको रिलीज कर दिया. इस बार नीलामी में उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रखा गया है.
क्रिस लिन
क्रिस लिन को हाल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज किया जिसके बाद उन्हें खरीदने की चाह हर फ्रेंचाईजी करेगी. हाल ही में अबुधाबी टी10 लीग में क्रिस लिन ने अपने बल्ले से विस्फोटक पारियां खेली जिसके बाद आईपीएल में उनका रुतबा भी बढ़ गया. लिन ने आईपीएल करियर में 41 मैच खेले हैं जिसमें 140.65 की स्ट्राइक रेट से 1280 रन बनाए हैं. इस बार आईपीएल नीलामी में उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रखा गया है.
जेसन रॉय
इंग्लैंड के बेहतरीन ओपनर जेसन रॉय ने इस साल हुए विश्व कप में लाजवाब बल्लेबाजी की जिस वजह से आईपीएल फ्रेंचाइजी उनमें दिलचस्पी दिखा सकती हैं. साल 2018 में रॉय दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. हांलाकि रॉय ने आईपीएल में ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं लेकिन अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने आईपीएल करियर में 8 मैच खेले हैं जिसमें 133.58 की स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं. इस बार उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रखा गया है.
लेंडल सिमन्स
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमन्स भी सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजर में है हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी उन्होंने दमदार बल्लेबाजी की थी. आईपीएल में उन्होंने 29 मैच खेले हैं जिसमें 126.64 के स्ट्राइक रेट के साथ 1079 रन बनाए हैं. उनका आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 100 है. इस बार नीलामी में उनका बेस प्राइस 75 लाख रखा गया है.
कोलिन मुनरो
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो भी अपनी शानदार ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में 3 शतक हैं. कोलिन मुनरो का भी आईपीएल सफर ज्यादा पुराना नहीं है वे पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. उन्होंने आईपीएल में 13 मुकाबलों में 125.53 के स्ट्राइक रेट से 177 रन बनाए हैं. भले ही वे आईपीएल में ज्यादा न खेले हों लेकिन उनके पास किसी भी टीम को ठोस शुरूआत दिलाने की क्षमता है. इस बार नीलामी में उनका बेस प्राइस 1 करोड़ तय किया गया है.