ETV Bharat / sports

UAE जाने से पहले केन विलियमसन ने दिया बड़ा बयान, कहा- मन में थोड़ी आशंका है

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, 'जाहिर है कि थोड़ी आशंका है विशेषकर तब जबकि समय करीब आता जा रहा है. अब केवल दो दिन का समय है जबकि आपको यह सोचना है कि आपको बेहद सतर्क और अनुशासित रहना होगा.'

author img

By

Published : Sep 2, 2020, 3:53 PM IST

Kane Williamson
Kane Williamson

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कोविड-19 महामारी के बीच 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए संयुक्त अरब अमीरात रवाना होने से पहले कहा कि उनके मन में थोड़ी आशंका बनी हुई है.

चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के 13 सदस्य वायरस पॉजीटिव पाए गए थे जिनमें दो खिलाड़ी भी शामिल हैं. इससे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी विलियमसन चिंतित है. वह गुरुवार को यूएई के लिए रवाना होंगे.

Kane Williamson, IPL 2020
आईपीएल 2020

विलियमसन ने कहा, 'यही वजह है कि उन्हें प्रत्येक टीम को अलग अलग होटलों में ठहराया है.'

उन्होंने कहा, 'लेकिन निश्चित तौर पर यह बुरी खबर है. आप किसी भी उस व्यक्ति के करीब नहीं जाना चाहते जो कोविड से संक्रमित हो. मैंने सुना है कि उनमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं और कुछ दिन तक अलग थलग रहने के बाद उम्मीद है कि वे ठीक होकर वापसी करेंगे.'

Kane Williamson, IPL 2020
केन विलियमसन

विलिमयसन न्यूजीलैंड के उन छह खिलाड़ियों में शामिल है जो इस टूर्नामेंट में खेलेंगे. कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट भारत के बजाय यूएई में आयोजित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा, 'जाहिर है कि थोड़ी आशंका है विशेषकर तब जबकि समय करीब आता जा रहा है. अब केवल दो दिन का समय है जबकि आपको यह सोचना है कि आपको बेहद सतर्क और अनुशासित रहना होगा.'

आईपीएल 19 सितंबर से दस नवंबर तक तीन शहरों शारजाह, दुबई और अबुधाबी में खेला जाएगा.

Kane Williamson, IPL 2020
केन विलियमसन

इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर फाफ डुप्लेसिस, लुंगी एनगिडी और कैगिसो रबाडा 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए मंगलवार को तड़के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डुप्लेसिस और तेज गेंदबाज एनगिडी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में हैं जबकि रबाडा दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़े. इन दोनों फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तीनों खिलाड़ियों की तस्वीरें साझा की थी. तीनों खिलाड़ियों को छह दिन तक आइसोलेशन पर रहना होगा.

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कोविड-19 महामारी के बीच 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए संयुक्त अरब अमीरात रवाना होने से पहले कहा कि उनके मन में थोड़ी आशंका बनी हुई है.

चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के 13 सदस्य वायरस पॉजीटिव पाए गए थे जिनमें दो खिलाड़ी भी शामिल हैं. इससे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी विलियमसन चिंतित है. वह गुरुवार को यूएई के लिए रवाना होंगे.

Kane Williamson, IPL 2020
आईपीएल 2020

विलियमसन ने कहा, 'यही वजह है कि उन्हें प्रत्येक टीम को अलग अलग होटलों में ठहराया है.'

उन्होंने कहा, 'लेकिन निश्चित तौर पर यह बुरी खबर है. आप किसी भी उस व्यक्ति के करीब नहीं जाना चाहते जो कोविड से संक्रमित हो. मैंने सुना है कि उनमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं और कुछ दिन तक अलग थलग रहने के बाद उम्मीद है कि वे ठीक होकर वापसी करेंगे.'

Kane Williamson, IPL 2020
केन विलियमसन

विलिमयसन न्यूजीलैंड के उन छह खिलाड़ियों में शामिल है जो इस टूर्नामेंट में खेलेंगे. कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट भारत के बजाय यूएई में आयोजित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा, 'जाहिर है कि थोड़ी आशंका है विशेषकर तब जबकि समय करीब आता जा रहा है. अब केवल दो दिन का समय है जबकि आपको यह सोचना है कि आपको बेहद सतर्क और अनुशासित रहना होगा.'

आईपीएल 19 सितंबर से दस नवंबर तक तीन शहरों शारजाह, दुबई और अबुधाबी में खेला जाएगा.

Kane Williamson, IPL 2020
केन विलियमसन

इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर फाफ डुप्लेसिस, लुंगी एनगिडी और कैगिसो रबाडा 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए मंगलवार को तड़के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डुप्लेसिस और तेज गेंदबाज एनगिडी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में हैं जबकि रबाडा दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़े. इन दोनों फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तीनों खिलाड़ियों की तस्वीरें साझा की थी. तीनों खिलाड़ियों को छह दिन तक आइसोलेशन पर रहना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.