ETV Bharat / sports

UAE की पिचों पर 150-160 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा : हेसन

आरसीबी के कोच माइक हेसन ने कहा अबु धाबी में आखिरी ओवरों में गेंदबाजी चिन्नास्वामी मैदान (बेंगलुरु) से काफी अलग होगा.

माइक हेसन
माइक हेसन
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 9:13 AM IST

Updated : Sep 9, 2020, 10:15 AM IST

दुबई: रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) के कोच माइक हेसन ने कहा है कि यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान दुबई और अबु धाबी की पिचों पर 150-160 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा.

आईपीएल के पिछले सत्रों में इस टीम के खिलाफ आखिरी ओवर में काफी रन बने है लेकिन हेसन ने कहा कि उन्होंने ऐसे गेंदबाजों की पहचान कर ली है जो इस दौरान गेंदबाजी करेंगे.

आरसीबी के कोच माइक हेसन
आरसीबी के कोच माइक हेसन

हेसन ने आरसीबी के यू-ट्यूब चैनल पर कहा, "यहां कुछ मैदानों पर 150-160 रन का स्कोर अच्छा माना जाएगा. यहां अलग माहौल होगा. चिन्नास्वामी मैदान (बेंगलुरु) बल्लेबाजी के लिए शानदार है और वहां सीमा रेखा छोटी है जिससे बड़ा स्कोर बनता है."

उन्होंने कहा, "हां कुछ मैदानों पर स्थिति स्पिनरों के लिए मददगार होगी. ये हालांकि कई चीजों पर निर्भर करता है. अबु धाबी की तुलना में बाकी के दोनों मैदानों (दुबई और शारजाह) में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी क्योंकि वहां गेंद 'स्किड' करेगी. हमें हर दिन की परिस्थितियों के मुताबिक ढलना होगा."

रॉयल चैलेंजर बेंगलोर
रॉयल चैलेंजर बेंगलोर

हेसन ने कहा कि अबु धाबी जैसे मैदान में आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करना चिन्नास्वामी से बिल्कुल अलग होगा. उन्होंने कहा, "अबु धाबी में आखिरी ओवरों में गेंदबाजी चिन्नास्वामी से काफी अलग होगा. हमने ऐसे गेंदबाजों की पहचान कर ली है."

इससे पहले, टीम के मुख्य स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा था कि दो बार की फाइनलिस्ट टीम आरसीबी ने अपनी सारी खामियों पर काम कर लिया है.

लेगस्पिनर चहल ने कहा, "हमने अपने डेथ ओवर्स में गेंदबाजी के लिए प्लान बना लिया है. हमारे पास डेल स्टेन, नवदीप सैनी, क्रिस मॉरिस और उमेश यादव हैं. हम आखिरी ओवर्स में गेंदबाजी को लेकर चिंतित नहीं हैं क्योंकि हर कोई तैयार है और यूएई के विकेट्स पर स्पिनर्स को भी फायदा मिलेगा."

स्पिनर युजवेंद्र चहल
स्पिनर युजवेंद्र चहल

अपनी टीम के स्पिनर्स की बात करते हुए चहल ने कहा, "एडम जंपा शानदार लेगस्पिनर हैं जिनके पास बहुत अनुभव है. उन्होंने भारत में खेला है और यहां के विकेट भारत के विकेट जैसे ही हैं. उनका आना अपनी टीम को मजबूत बनाता है क्योंकि वे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल कर आ रहे हैं."

टीम 2016 में फाइनल खेलने के बाद प्लोऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही है लेकिन कोच का मानना है कि इस बार टीम बेहतर स्थिति में है.

आरसीबी 21 सितंबर को दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल कर इस सीजन का आगाज करेगी.

दुबई: रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) के कोच माइक हेसन ने कहा है कि यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान दुबई और अबु धाबी की पिचों पर 150-160 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा.

आईपीएल के पिछले सत्रों में इस टीम के खिलाफ आखिरी ओवर में काफी रन बने है लेकिन हेसन ने कहा कि उन्होंने ऐसे गेंदबाजों की पहचान कर ली है जो इस दौरान गेंदबाजी करेंगे.

आरसीबी के कोच माइक हेसन
आरसीबी के कोच माइक हेसन

हेसन ने आरसीबी के यू-ट्यूब चैनल पर कहा, "यहां कुछ मैदानों पर 150-160 रन का स्कोर अच्छा माना जाएगा. यहां अलग माहौल होगा. चिन्नास्वामी मैदान (बेंगलुरु) बल्लेबाजी के लिए शानदार है और वहां सीमा रेखा छोटी है जिससे बड़ा स्कोर बनता है."

उन्होंने कहा, "हां कुछ मैदानों पर स्थिति स्पिनरों के लिए मददगार होगी. ये हालांकि कई चीजों पर निर्भर करता है. अबु धाबी की तुलना में बाकी के दोनों मैदानों (दुबई और शारजाह) में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी क्योंकि वहां गेंद 'स्किड' करेगी. हमें हर दिन की परिस्थितियों के मुताबिक ढलना होगा."

रॉयल चैलेंजर बेंगलोर
रॉयल चैलेंजर बेंगलोर

हेसन ने कहा कि अबु धाबी जैसे मैदान में आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करना चिन्नास्वामी से बिल्कुल अलग होगा. उन्होंने कहा, "अबु धाबी में आखिरी ओवरों में गेंदबाजी चिन्नास्वामी से काफी अलग होगा. हमने ऐसे गेंदबाजों की पहचान कर ली है."

इससे पहले, टीम के मुख्य स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा था कि दो बार की फाइनलिस्ट टीम आरसीबी ने अपनी सारी खामियों पर काम कर लिया है.

लेगस्पिनर चहल ने कहा, "हमने अपने डेथ ओवर्स में गेंदबाजी के लिए प्लान बना लिया है. हमारे पास डेल स्टेन, नवदीप सैनी, क्रिस मॉरिस और उमेश यादव हैं. हम आखिरी ओवर्स में गेंदबाजी को लेकर चिंतित नहीं हैं क्योंकि हर कोई तैयार है और यूएई के विकेट्स पर स्पिनर्स को भी फायदा मिलेगा."

स्पिनर युजवेंद्र चहल
स्पिनर युजवेंद्र चहल

अपनी टीम के स्पिनर्स की बात करते हुए चहल ने कहा, "एडम जंपा शानदार लेगस्पिनर हैं जिनके पास बहुत अनुभव है. उन्होंने भारत में खेला है और यहां के विकेट भारत के विकेट जैसे ही हैं. उनका आना अपनी टीम को मजबूत बनाता है क्योंकि वे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल कर आ रहे हैं."

टीम 2016 में फाइनल खेलने के बाद प्लोऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही है लेकिन कोच का मानना है कि इस बार टीम बेहतर स्थिति में है.

आरसीबी 21 सितंबर को दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल कर इस सीजन का आगाज करेगी.

Last Updated : Sep 9, 2020, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.