हैदराबाद : न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा पहले ही कर दी है. कुछ दिन पहले ही क्रिकेट विश्वकप के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बारे में चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा था कि 20 अप्रैल या उससे पहले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि क्रिकेट विश्वकप के लिए टीम का ऐलान करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है. इस डेडलाइन से पहले ही क्रिकेट विश्वकप में भाग लेने वाली सभी टीमों का ऐलान हो जाएगा.
हमारी टीम वर्ल्ड कप जीतकर लौटेगी
चीफ सेलेक्टर ने कहा, हमें पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करेगी. हम पिछले डेढ़ साल से इस टीम को करीब से देख रहे हैं, हमें अपने खिलाड़ियों की काबिलियत पर पूरा भरोसा है और हम अच्छी टीम चुनेंगे. हमें विश्वास है कि हमारी टीम वर्ल्ड कप जीतकर लौटेगी.
विश्वकप के लिए संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू/के एल राहुल, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, केदार जाधव, विजय शंकर.