सेंचुरियन : साउथ अफ्रीका में लाइव क्रिकेट की वापसी हो गई है. क्रिकेट की वापसी एक अनोखे मैच से हुई जिसका नाम था 3टीसी सॉलीडेरिटी मैच था. इसमें तीन टीमों ने हिस्सा लिखा, इसका फॉर्मेट भी अनोखा था. इसकी टीमें किंगफिशर, काइट्स और ईगल्स थीं. ये मैच ईगल्स ने जीत लिया था और स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इसके कप्तान एबी डिविलियर्स थे.
-
Ntini’s son 🔥🔥 pic.twitter.com/bWP6bGpqyw
— middle stump (@middlestump4) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Ntini’s son 🔥🔥 pic.twitter.com/bWP6bGpqyw
— middle stump (@middlestump4) July 18, 2020Ntini’s son 🔥🔥 pic.twitter.com/bWP6bGpqyw
— middle stump (@middlestump4) July 18, 2020
आपको बता दें कि इस मैच में एक मजेदार किस्सा भी हुआ. किंगफिशर और ईगल्स के बीच एंकाउंटर के दौरान का एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. इसमें ईगल्स के कप्तान एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी कर रहे थे और किंगफिशर के गेंदबाज थांडो नतिनी गेंदबाजी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- आज आईसीसी की ऑनलाइन मीटिंग में हो सकता है आईपीएल के भविष्य पर 'फैसला'
20 वर्षीय थांडो ने एक यॉर्डर डाली जिसको हिट करने के चक्कर में एबीडी का जूता खुल गया. इस मैच की कमेंट्री थांडो के पिता मकाया नतिनी और ग्रीम स्मिथ कर रहे थे. जैसे ही एबी ने गेंद को हिट किया और दौड़ने लगे तभी उनका जूता खुल गया. कमेंट्री बॉक्स में बैठे थांडो के पिता और ग्रीम स्मिथ को इस मजाकिया पल पर बहुत हंसी आई.