ETV Bharat / sports

IPL 2020 : टीमें 20वें ओवर में 14.54 की औसत से रन बना रही - Kolkata Knight Riders

अनुभवी क्रिकेट सांख्यिकीविद मोहनदास मेनन ने कहा है कि गेंदबाजी की लिहाज से देखा जाए तो अब तक 16वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा विकेट गिरे हैं.

IPL
IPL
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 11:25 PM IST

शारजाह: टी20 प्रारूप में पारी का 20वां ओवर आम तौर पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाने का सबसे अच्छा मौका होता है क्योंकि वे अंतिम छह गेंदों पर अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश में होते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मौजूदा 13वां सीजन भी इससे अलग नहीं है और शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए लीग के आठवें मुकाबले तक टीमों ने पारी के 20वें ओवर में 14.54 की औसत से रन बनाया है.

अनुभवी क्रिकेट सांख्यिकीविद मोहनदास मेनन के अनुसार, आईपीएल के 13वें सीजन में खेले गए अब तक के आठ मैचों में 78 गेंदों पर (जोकि 20वें ओवर में फेंका गया) 189 रन बने हैं. 20वें ओवर के अलावा 18वें ओवर में अब तक 11.80 की औसत से जबकि 17वें ओवर में 10.44 की औसत से रन बने हैं. ये आंकड़े शनिवार तक खेले गए मैचों का है.

आईपीएल ट्रॉफी
आईपीएल ट्रॉफी

मेनन ने कहा कि ये रोचक है कि 19वें ओवर में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अब तक ज्यादा रन नहीं बनाए हैं.

उन्होंने कहा, "पारी का 19वां ओवर टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों द्वारा डाला जाता है और इस ओवर में अब तक 9.14 की औसत से ही रन बने हैं."

आईपीएल की टीमें
आईपीएल की टीमें

वहीं, दूसरी तरफ पारी में सबसे कम रन दूसरे, पहले और 11वें ओवर में बने हैं. दूसरे ओवर में जबकि फील्ड प्रतिबंध लागू होती है, ऐसे में इस ओवर में अब तक 5.25 की औसत से ही रन बने हैं. शनिवार तक खेले गए आठ मैचों में जितने भी दूसरे ओवर फेंके गए हैं, उनमें कुल मिलाकर अब तक 84 रन ही बने हैं.

वहीं, पहले ओवर में अब तक 5.31 की औसत से और 11वें ओवर में 6.31 की औसत से ही रन बने हैं.

मेनन ने आगे कहा कि गेंदबाजी की लिहाज से देखा जाए तो अब तक 16वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा विकेट गिरे हैं. इन दोनों ओवरों के प्रत्येक ओवर में 11 विकेट गिरे हैं.

हालांकि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, ये आंकड़े बदलते जाएंगे.

शारजाह: टी20 प्रारूप में पारी का 20वां ओवर आम तौर पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाने का सबसे अच्छा मौका होता है क्योंकि वे अंतिम छह गेंदों पर अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश में होते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मौजूदा 13वां सीजन भी इससे अलग नहीं है और शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए लीग के आठवें मुकाबले तक टीमों ने पारी के 20वें ओवर में 14.54 की औसत से रन बनाया है.

अनुभवी क्रिकेट सांख्यिकीविद मोहनदास मेनन के अनुसार, आईपीएल के 13वें सीजन में खेले गए अब तक के आठ मैचों में 78 गेंदों पर (जोकि 20वें ओवर में फेंका गया) 189 रन बने हैं. 20वें ओवर के अलावा 18वें ओवर में अब तक 11.80 की औसत से जबकि 17वें ओवर में 10.44 की औसत से रन बने हैं. ये आंकड़े शनिवार तक खेले गए मैचों का है.

आईपीएल ट्रॉफी
आईपीएल ट्रॉफी

मेनन ने कहा कि ये रोचक है कि 19वें ओवर में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अब तक ज्यादा रन नहीं बनाए हैं.

उन्होंने कहा, "पारी का 19वां ओवर टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों द्वारा डाला जाता है और इस ओवर में अब तक 9.14 की औसत से ही रन बने हैं."

आईपीएल की टीमें
आईपीएल की टीमें

वहीं, दूसरी तरफ पारी में सबसे कम रन दूसरे, पहले और 11वें ओवर में बने हैं. दूसरे ओवर में जबकि फील्ड प्रतिबंध लागू होती है, ऐसे में इस ओवर में अब तक 5.25 की औसत से ही रन बने हैं. शनिवार तक खेले गए आठ मैचों में जितने भी दूसरे ओवर फेंके गए हैं, उनमें कुल मिलाकर अब तक 84 रन ही बने हैं.

वहीं, पहले ओवर में अब तक 5.31 की औसत से और 11वें ओवर में 6.31 की औसत से ही रन बने हैं.

मेनन ने आगे कहा कि गेंदबाजी की लिहाज से देखा जाए तो अब तक 16वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा विकेट गिरे हैं. इन दोनों ओवरों के प्रत्येक ओवर में 11 विकेट गिरे हैं.

हालांकि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, ये आंकड़े बदलते जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.