हैमिल्टन: पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 179/6 रन बना सकी.
![NZ vs IND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5884045_new-zealand-vs-india-3rd-t20i.jpg)
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन और मार्टिन गप्टिल उतरे. विलियमसन ने 11 रन बनाए. वहीं गप्टिल ने 5 रन बनाए. एक रन बाई से मिला. वहीं भारत की ओर से केएल राहुल और रोहित शर्मा खेलने उतरे. भारत ने सुपर ओवर में ये मैच जीता. भारत की ओर से सुपर ओवर में रोहित शर्मा ने 15 रन और केएल राहुल ने 5 रन बनाए. इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
केन विलियमसन ने 85 रन बनाए
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही. पहले विकेट के लिए मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो के बीच 47 रन की साझेदारी हुई. मार्टिन ने 21 गेंद में 31 रन बनाए. कोलिन मुनरो ने 16 गेंद में 14 रन की पारी खेली. मिशेल सैंटनर ने 11 गेंद में 9 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में केन विलियमसन ने सर्वाधिक 95 रन बनाए. वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंद में 85 रन की शानदार पारी खेली. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट लिए.
रोहित और राहुल के बीच हुई शानदारी साझेदारी
इससे पहले रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने भारतीय टीम को एक ठोस शुरुआत दी. दोनों ने ताबातोड़ रन बरसाए और मात्र आठ ओवर में ही 89 रन जोड़ दिया. भारत का पहला विकेट लोकेश राहुल के रूप में गिरा. उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 27 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 39 गेंदों में 65 रन बनाए जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. 94 के स्कोर पर रोहित का विकेट हामिश बेनेट को मिला.
कोहली 36 रन बनाकर हुए आउट
ठोस शुरूआत मिलने के बाद भारतीय टीम लड़खड़ा गई. इसके बाद कप्तान विराट कोहली और श्रेयर अय्यर ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़े. विराट कोहली 36 रन बनाकर हामिश बेनेट का शिकार बने.
न्यूजीलैंड की ओर से हामिश बेनेट ने सर्वाधिक तीन विकेट जबकि कॉलिन डी ग्रैंडहोम और मिशेल सेंटनर ने एक-एक विकेट हासिल किए.