हैदराबाद : भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए अंतिम-11 का एलान कर दिया है. शुभमन गिल इस मैच से टेस्ट पदार्पण करेंगे. गिल के अलावा मोहम्मद सिराज भी टेस्ट में पदार्पण करेंगे. एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच की हार के बाद टीम में बदलावों की उम्मीद थी और ऐसा ही हुआ है. भारत ने चार बदलाव किए हैं जिसमें से दो बदलाव मजबूरन हैं. पृथ्वी शॉ और रिद्धिमान साहा को बाहर जाना पड़ा है. ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है.
-
ALERT🚨: #TeamIndia for 2nd Test of the Border-Gavaskar Trophy against Australia to be played in MCG from tomorrow announced. #AUSvIND pic.twitter.com/4g1q3DJmm7
— BCCI (@BCCI) December 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ALERT🚨: #TeamIndia for 2nd Test of the Border-Gavaskar Trophy against Australia to be played in MCG from tomorrow announced. #AUSvIND pic.twitter.com/4g1q3DJmm7
— BCCI (@BCCI) December 25, 2020ALERT🚨: #TeamIndia for 2nd Test of the Border-Gavaskar Trophy against Australia to be played in MCG from tomorrow announced. #AUSvIND pic.twitter.com/4g1q3DJmm7
— BCCI (@BCCI) December 25, 2020
खराब फॉर्म से जूझ रहे शॉ को मौका नहीं मिला है. एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे जबकि दूसरी पारी में वो चार रन ही बना सके थे. उनके बाहर जाने की उम्मीद थी और ऐसा ही हुआ. मयंक अग्रवाल के साथ गिल को पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है. वनडे में भारत के लिए पदार्पण कर चुके गिल बेशक इस मैच में अच्छा करना चाहेंगे.
सिराज को मोहम्मद शमी के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। शमी को पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पैट कमिंस की गेंद लग गई थी जिसके कारण उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया था. वो सीरीज से बाहर हो चुके हैं.
पहले टेस्ट में रिद्धिमान साहा ने भी बल्ले से कुछ खास नहीं किया था। दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली नहीं होंगे क्योंकि वो अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए हैं. इसलिए बल्लेबाजी को और मजबूत करने के लिए साहा के स्थान पर ऋषभ पंत को अंतिम-11 में चुना गया है. कोहली के स्थान पर रवींद्र जडेजा भी टीम में आए हैं. जडेजा के आने से टीम की गेंदबाजी भी मजबूत होगी और बल्लेबाजी को भी बल मिलेगा.
कोहली के स्थान पर अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे जबकि चेतेश्वर पुजारा को उप-कप्तान बनाया गया है.
ये भी पढ़े - चेतन शर्मा बने चीफ सेलेक्टर, अबे कुरुविला और देबाशीष मोहंती भी पैनल में शामिल
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया था. इस मैच में भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन ही बना सकी थी जो टेस्ट की एक पारी में उसका न्यूनतम स्कोर है. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है. दूसरे टेस्ट में भारत हिसाब बराबर करना चाहेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की नजरें 2-0 पर होंगी.
भारतीय टीम -: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज