नई दिल्ली : आईसीसी विश्वकप 2019 में भारतीय टीम को चीयर करने के लिए व्हीलचेयर पर बैठकर स्टेडियम पहुंचने वाली सुपरफैन 87 साल की चारुलता पटेल का निधन हो गया है.
-
MUST WATCH | What happened when 87-year old Mrs. #CharulataPatel met @ImRo45 & @imVkohli? 😊😍🙏🙌(BCCI) #RIPCharulataPatel
— 🇮🇳Gurkanwal Singh🇮🇳 (@RealGurkanwal) January 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Source: BCCI)pic.twitter.com/1WuaEBadxr
">MUST WATCH | What happened when 87-year old Mrs. #CharulataPatel met @ImRo45 & @imVkohli? 😊😍🙏🙌(BCCI) #RIPCharulataPatel
— 🇮🇳Gurkanwal Singh🇮🇳 (@RealGurkanwal) January 16, 2020
(Source: BCCI)pic.twitter.com/1WuaEBadxrMUST WATCH | What happened when 87-year old Mrs. #CharulataPatel met @ImRo45 & @imVkohli? 😊😍🙏🙌(BCCI) #RIPCharulataPatel
— 🇮🇳Gurkanwal Singh🇮🇳 (@RealGurkanwal) January 16, 2020
(Source: BCCI)pic.twitter.com/1WuaEBadxr
आईसीसी विश्वकप 2019 में भारत और बांग्लादेश मैच के दौरान 87 साल की चारुलता पटेल ने सबका दिल जीत लिया था. उस मैच के दौरान टीम इंडिया को जमकर सपोर्ट किया और इस दौरान वो बेहद खुश थी. 87 साल की चारुलता व्हीलचेयर पर बैठ तिरंगा लहराती दिखीं थी.
बीसीसीआई ने किया ट्वीट
बीसीसीआई ने ट्वीट करके लिखा, ''टीम इंडिया के सुपरफैन चारूलता पटेल जी हमेशा हमारे दिलों में बने रहेंगे और खेल के लिए उनका जुनून हमें प्रेरित करता रहेगा.'' ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
विश्व कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के दौरान टीम इंडिया के लिए चीयर करने के बाद वो सोशल मीडिया पर छा गईं. यहां तक कि मैच के दौरान मेजबान प्रसारकों द्वारा उनका इंटरव्यू भी किया गया था, जिसके दौरान उन्होंने कहा था, ''मुझे ये भारतीय टीम बहुत पसंद है और सभी खिलाड़ी मेरे बच्चों की तरह हैं.''
रोहित और कोहली भी मिले
उन्होंने मैच के दौरान इंटरनेट पर प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित किया, कमेंटेटरों और पूरा क्रिकेट जगत ने उनकी ऊर्जा की प्रशंसा की और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा भी मैच के बाद उनसे मिले और उनका आशीर्वाद लिया.