मुंबई: एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है. इस बैठक में चयन समिति के साथ ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और कप्तान विराट कोहली भी मौजूद थे.
दोनों टीमों के बीच 6 दिसंबर ये तीन टी20 और तीन वनडे खेला जाएगा. विराट कोहली एक बार फिर सीमित ओवरों में लौट आए हैं. रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया है.
टी20 इंटरनेशनल में मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की टी20 इंटरनेशनल में वापसी हुई है. इनके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी टीम में जगह मिली है. वनडे टीम में पहली बार उनको टीम में शामिल किया गया है.
कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और दीपक चाहर को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है. चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज में हैट्रिक ली थी. चाहर एक साल बाद वनडे के लिए चुने गए हैं.
टी20 सीरीज का कार्यक्रम
- पहला मैच - मुंबई (6 दिसंबर)
- दूसरा मैच- तिरुवनंतपुरम (8 दिसंबर)
- तीसरा मैच- हैदराबाद (11 दिसंबर)
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैच भी खेला जाएगा.
- पहला मैच - चेन्नई (15 दिसंबर)
- दूसरा मैच- विशाखापत्तनम (18 दिसंबर)
- तीसरा मैच- कटक (22 दिसंबर)
टी20 टीम-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार
वनडे टीम-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार