मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के घर एक नन्ही पारी ने जन्म लिया है. विराट ने इस बात की जानकारी 11 जनवरी को सोशल मीडिया के जरिए दी थी. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा था कि उनको इस वक्त प्राइवेसी चाहिए. अब इस कपल ने मीडिया कर्मियों के लिए एक गिफ्ट हैंपर भेज कर आग्रह किया है कि उनकी बेटी को प्राइवेसी दी जाए.
एक मशहूर फोटोग्राफर ने इस गिफ्ट हैंपर का वीडियो शेयर किया है. इस गिफ्ट हैंपर में काफी सारी चीजें हैं और साथ ही एक खत भी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस खत में लिखा है- इतने सालों में आपने हमें इतना प्यार दिया है, आज हम आपको अपनी खुशी में शामिल कर रहे हैं. हमारे यहां बेटी हुई है. इस खास मौके पर आपसे एक निवेदन है. जो कंटेंट आपको हम दोनों से चाहिए वो तो मिलता ही रहेगा, पर आपसे ये अनुरोध है कि आप हमारी बेटी की कोई फोटो न खींचें और उसका कोई कंटेंट ना डालें. हमें भरोसा है आप हमारी ये रिक्वेस्ट हमझ सकते हैं. ढेर सारा प्यार और आभार, अनुष्का और विराट.
इस गिफ्ट हैंपर में बॉम्बे स्वीट शॉप की कुछ मिठाईयां थीं, ड्राई फ्रूट्स, डार्क चॉकलेट, सेंटेड कैंडल और एक खत था.
यह भी पढ़ें- पेन-अश्विन के मुद्दे से नाराज हुए लॉयड, कंगारू कप्तान के लिए कही ऐसी बातें
इस वीडियो पर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कमेंट लिखा- बिलकुल सहमत हूं इनके भाव से और सभी फोटोग्राफर्स को शुक्रिया कि वो लोगों की इच्छाओं का सम्मान करते हैं. आप लोगों ने मेरी भी इच्छा को पूरा किया जब मैंने नहीं चाहा था कि मेरे बच्चों की फोटो क्लिक की जाए.