ETV Bharat / sports

टी20 की तरह क्रिकेट में क्रांति ला सकता है टी10 : ब्रावो - Dwayne Bravo on T10

वेस्टइंडीज के हरफनमौला ड्वेन ब्रावो का मानना है कि टी10 क्रिकेट में वही क्रांति ला सकता है जो 15 साल पहले टी20 प्रारूप लेकर आया था.

Dwayne Bravo
Dwayne Bravo
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 3:40 PM IST

अबुधाबी: ब्रावो अबुधाबी टी10 लीग की तैयारी में जुटे हैं. उन्होंने कहा टी10 रोमांचक टूर्नामेंट है और यह वैसी ही प्रतिस्पर्धा है जैसी कुछ साल पहले टी20 थी. पूरी दुनिया में टी20 को इसी तरह प्रशंसकों ने हाथों हाथ लिया था.

ब्रावो ने कहा, ''टी10 भी ऐसा ही कुछ कर सकता है. इससे खिलाड़ियों का कैरियर लंबा हो सकता है. एक गेंदबाज के तौर पर मैं इसे चुनौती के रूप में लेता हूं क्योंकि यह गेंदबाजों के अनुकूल प्रारूप नहीं है और इसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का सामना करना है.''

T10
टी10 क्रिकेट लीग

पिछले सत्र में ब्रावो के शानदार प्रदर्शन से मराठा अरेबियंस ने खिताब जीता था. अब वो दिल्ली बुल्स के लिए खेलेंगे. इन दिनों त्रिनिदाद और टोबैगो में घर पर अभ्यास कर रहे ब्रावो ने कहा कि इस प्रारूप में क्षेत्ररक्षण की काफी अहमियत है.

ये भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र की शुरूआत मुश्ताक अली ट्रॉफी से

उन्होंने कहा, ''ये काफी महत्वपूर्ण है. मैं हमेशा कहता हूं कि फील्डिंग में बचाया गया हर रन आपके लक्ष्य में एक रन कम करता है. एक ईकाई के रूप में अच्छा क्षेत्ररक्षण बेहद जरूरी है.''

अबुधाबी: ब्रावो अबुधाबी टी10 लीग की तैयारी में जुटे हैं. उन्होंने कहा टी10 रोमांचक टूर्नामेंट है और यह वैसी ही प्रतिस्पर्धा है जैसी कुछ साल पहले टी20 थी. पूरी दुनिया में टी20 को इसी तरह प्रशंसकों ने हाथों हाथ लिया था.

ब्रावो ने कहा, ''टी10 भी ऐसा ही कुछ कर सकता है. इससे खिलाड़ियों का कैरियर लंबा हो सकता है. एक गेंदबाज के तौर पर मैं इसे चुनौती के रूप में लेता हूं क्योंकि यह गेंदबाजों के अनुकूल प्रारूप नहीं है और इसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का सामना करना है.''

T10
टी10 क्रिकेट लीग

पिछले सत्र में ब्रावो के शानदार प्रदर्शन से मराठा अरेबियंस ने खिताब जीता था. अब वो दिल्ली बुल्स के लिए खेलेंगे. इन दिनों त्रिनिदाद और टोबैगो में घर पर अभ्यास कर रहे ब्रावो ने कहा कि इस प्रारूप में क्षेत्ररक्षण की काफी अहमियत है.

ये भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र की शुरूआत मुश्ताक अली ट्रॉफी से

उन्होंने कहा, ''ये काफी महत्वपूर्ण है. मैं हमेशा कहता हूं कि फील्डिंग में बचाया गया हर रन आपके लक्ष्य में एक रन कम करता है. एक ईकाई के रूप में अच्छा क्षेत्ररक्षण बेहद जरूरी है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.