ETV Bharat / sports

सिडनी थंडर ने WBBL के लिए केट पेटरसन के साथ दोबारा किया करार - Sydney Thunder news

अपने करार पर पेटरसन ने कहा, "थंडर के साथ मैंने अपने पहले सीजन का लुत्फ उठाया था और मैं अगले दो सीजन के लिए काफी उत्साहित हूं."

kate peterson
kate peterson
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 7:18 PM IST

सिडनी: सिडनी थंडर ने महिला बिग बैश लीग के आगामी छठे सीजन के लिए तेज गेंदबाज केट पीटरसन के साथ दो साल का करार किया है. 17 साल की इस खिलाड़ी ने सितंबर-2019 में पहली बार थंडर के साथ करार किया था.

उन्होंने एनएसडब्ल्यू प्रीमियर क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर अपना नाम कमाया था.

अपने करार पर पेटरसन ने कहा, "थंडर के साथ मैंने अपने पहले सीजन का लुत्फ उठाया था और मैं अगले दो सीजन के लिए काफी उत्साहित हूं."

kate peterson
केट पेटरसन

उन्होंने कहा, "रेने फारेल और कप्तान रचेल हायनेस के साथ खेलने का मैंने लुत्फ उठाया था. मुझे ऐसा लगा था कि मैंने काफी कुछ सीखा है और एक खिलाड़ी के तौर पर काफी सुधार किया है."

थंडर के कोच ट्रेवर गिफिन ने कहा है कि पेटरसन टीम के भविष्य का अहम हिस्सा होंगी.

उन्होंने कहा, "पेटरसन की प्रतिबद्धता और समर्पण उन्हें औरों से अलग बनाती है. मैं जानता हूं कि उन्होंने अपने खेल पर शानदार काम किया है. इतनी कम उम्र में, वो यार्कर को अच्छे से डाल सकती हैं और मैदान पर बेहतरीन प्रतिस्पर्धी हैं."

सिडनी: सिडनी थंडर ने महिला बिग बैश लीग के आगामी छठे सीजन के लिए तेज गेंदबाज केट पीटरसन के साथ दो साल का करार किया है. 17 साल की इस खिलाड़ी ने सितंबर-2019 में पहली बार थंडर के साथ करार किया था.

उन्होंने एनएसडब्ल्यू प्रीमियर क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर अपना नाम कमाया था.

अपने करार पर पेटरसन ने कहा, "थंडर के साथ मैंने अपने पहले सीजन का लुत्फ उठाया था और मैं अगले दो सीजन के लिए काफी उत्साहित हूं."

kate peterson
केट पेटरसन

उन्होंने कहा, "रेने फारेल और कप्तान रचेल हायनेस के साथ खेलने का मैंने लुत्फ उठाया था. मुझे ऐसा लगा था कि मैंने काफी कुछ सीखा है और एक खिलाड़ी के तौर पर काफी सुधार किया है."

थंडर के कोच ट्रेवर गिफिन ने कहा है कि पेटरसन टीम के भविष्य का अहम हिस्सा होंगी.

उन्होंने कहा, "पेटरसन की प्रतिबद्धता और समर्पण उन्हें औरों से अलग बनाती है. मैं जानता हूं कि उन्होंने अपने खेल पर शानदार काम किया है. इतनी कम उम्र में, वो यार्कर को अच्छे से डाल सकती हैं और मैदान पर बेहतरीन प्रतिस्पर्धी हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.