हैदराबाद : वेस्टइंडीज के लेजेंड ब्रायन लारा को आईपीएल 2020 में अपने प्रदर्शन से युवा खिलाड़ियों ने प्रभावित किया. केएल राहुल, संजू सैमसन, देवदत्त पडिकल, प्रियम गर्ग या अब्दुल समद शानदार रहे. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो लारा का पसंदीदा खिलाड़ी बन गया है.
यह भी पढ़ें- पेप गार्डियोला ने कहा कि EPL को पांच सबस्ट्यूट की अनुमति देनी चाहिए
मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव लारा को बेहद पसंद आए हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन दे चुके हैं. आईपीएल में भी उन्होंने 40, 0, 10, 53, 79, 27, 10, 0, 47 रन बनाए हैं. उन्होंने कुछ मैच विनिंग पारियां भी खेली हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान आईपीएल में प्रदर्शन के दम पर ही हुआ है. लेकिन उनको टी-20 स्क्वॉड में जगह नहीं मिली.
लारा ने उनके लिए कहा, "सूर्यकुमार यादव मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक बन गया है. अगर आपका बेस्ट खिलाड़ी ओपनर नहीं है तो उसको नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. अगर मुंबई जल्द विकेट खो देती है तो वे पारी को संभाल लेते हैं. मुझे वे आईपीएल में खेलते हुए बहुत अच्छे लगे."
यह भी पढ़ें- जब तक रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर लेते तब ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे : Reports
गौरतलब है कि इस सीजन उन्होंने 15 मैचों में बल्लेबाजी की और 461 रन बनाए. उनका एवरेज 41.90 का रहा और स्ट्राइक रेट उनका 148.23 रहा. चार बार उन्होंने अर्धशतक जड़ा. इस सीजन वो 60 चौके और 10 छक्के जड़ चुके.