ETV Bharat / sports

100वें शतक के इंतजार में सफेद हो गए थे सचिन के बाल, रैना ने शेयर किया एक दिलचस्प किस्सा

सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ 147 गेंदों का सामना करते हुए 114 रनों की पारी खेली थी. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का भी लगाया था.

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 7:31 PM IST

हैदराबाद: सचिन तेंदुलकर दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिनके नाम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शतकों का शतक लगाने का अद्भुत रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन ने 2012 में खेले गए एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ 100वां शतक लगाकर इतिहास रचा था.

सचिन ने ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की गेंद पर एक सिंगल लेकर ये ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया था. जब उन्होंने अपना 100वां शतक पूरा किया, उस समय सुरेश रैना उनके साथ क्रीज पर मौजूद थे.

अपने 100वें शतक के दौरान सचिन तेंदुलकर
अपने 100वें शतक के दौरान सचिन तेंदुलकर

रैना ने अपने स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए सचिन तेंदुलकर के 100वें शतक के दौरान का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. रैना ने कहा, ''जब उन्होंने शाकिब अल हसन की गेंद पर सिंगल लेते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी तब मैंने उन्हें बधाई देते हुए कहा बहुत बढ़िया पाजी, काफी महीनों से इसका इंतजार था.''

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर, 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज

उन्होंने आगे कहा, ''पाजी ने मेरी बात सुनकर मुझसे कहा कि इस पल के इंतजार में उनके बाल सफेद हो गए हैं. उस वक्त मैंने महसूस किया कि वह उस समय कितना मानसिक भार उठा रहे थे.''

बताते चलें कि इस मैच में सचिन ने 147 गेंदों का सामना करते हुए 114 रनों की पारी खेली थी. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का भी लगाया था.

सुरेश रैना और सचिन तेंदुलकर
सुरेश रैना और सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर के नाम पर टेस्ट में (51) और एकदिवसीय में (49) शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

सुरेश रैना 100वें शतक के अलावा सचिन के साथ कई यादगार लम्हें बिता चुके हैं. 2011 में दोनों एक साथ खेलते हुए देश के लिए वनडे विश्व कप जीता था. इतना ही नहीं रैना ने जब अपने डेब्यू टेस्ट पर शतक जमाया था, तब सचिन ही मैदान पर उनके जोड़ीदार थे.

हैदराबाद: सचिन तेंदुलकर दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिनके नाम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शतकों का शतक लगाने का अद्भुत रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन ने 2012 में खेले गए एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ 100वां शतक लगाकर इतिहास रचा था.

सचिन ने ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की गेंद पर एक सिंगल लेकर ये ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया था. जब उन्होंने अपना 100वां शतक पूरा किया, उस समय सुरेश रैना उनके साथ क्रीज पर मौजूद थे.

अपने 100वें शतक के दौरान सचिन तेंदुलकर
अपने 100वें शतक के दौरान सचिन तेंदुलकर

रैना ने अपने स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए सचिन तेंदुलकर के 100वें शतक के दौरान का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. रैना ने कहा, ''जब उन्होंने शाकिब अल हसन की गेंद पर सिंगल लेते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी तब मैंने उन्हें बधाई देते हुए कहा बहुत बढ़िया पाजी, काफी महीनों से इसका इंतजार था.''

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर, 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज

उन्होंने आगे कहा, ''पाजी ने मेरी बात सुनकर मुझसे कहा कि इस पल के इंतजार में उनके बाल सफेद हो गए हैं. उस वक्त मैंने महसूस किया कि वह उस समय कितना मानसिक भार उठा रहे थे.''

बताते चलें कि इस मैच में सचिन ने 147 गेंदों का सामना करते हुए 114 रनों की पारी खेली थी. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का भी लगाया था.

सुरेश रैना और सचिन तेंदुलकर
सुरेश रैना और सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर के नाम पर टेस्ट में (51) और एकदिवसीय में (49) शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

सुरेश रैना 100वें शतक के अलावा सचिन के साथ कई यादगार लम्हें बिता चुके हैं. 2011 में दोनों एक साथ खेलते हुए देश के लिए वनडे विश्व कप जीता था. इतना ही नहीं रैना ने जब अपने डेब्यू टेस्ट पर शतक जमाया था, तब सचिन ही मैदान पर उनके जोड़ीदार थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.