नई दिल्ली: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने कोविड-19 महामारी संकट के बीच सोमवार को नेट्स पर अभ्यास किए.
सभी एहतियाती कदम उठाते हुए दोनों को गाजियाबाद में नेट सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते हुए देखा गया. गाजियाबाद में कोरोना वायरस के तीन हजार से अधिक पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं.
रैना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पंत के साथ अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, "कड़ी मेहनत करो, कभी हार मत मानो और इनाम मिलेगा."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सीमित ओवरों के शानदार बल्लेबाज रैना ने भारत के लिए अपना पिछला मैच 2018 में इंग्लैंड में खेला था. उसके बाद से वह टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं.
वहीं, पंत को विकेटकीपर के रूप में महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता है. हालांकि अपनी फॉर्म को लेकर वह आलोचकों के निशाने पर हैं और क्रिकेट के दोबारा से शुरू होने के बाद उन्हें खुद को साबित करना होगा.
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण भारतीय क्रिकेट और इससे जुड़ी गतिविधियों पर फिलहाल ब्रेक लगा है. ऐसे में कई क्रिकेटर धीरे-धीरे प्रैक्टिस शुरू करने की कोशिशों में जुटे हैं.
रैना और पंत से पहले चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और ईशांत शर्मा जैसे भारत में स्टार खिलाड़ी भी नेट अभ्यास शुरू कर चुके हैं.
पिछले महीने ही ईशांत शर्मा ने ट्रेनिंग पर वापसी की थी. इशांत ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी थी.
उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, "अपने आप को सकारात्मकता में व्यस्त रखा और सोशल डिस्टेसिग का पालन कर अभ्यास किया."
इशांत से पहले भारतीय टीम के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी बताया कि उन्होंने अभ्यास शुरू किया है. उनके साथ जयदेव उनादकत और रणजी चैंपियन सौराष्ट्र के खिलाड़ियों ने भी तीन महीने के बाद अभ्यास शुरू किया था.
इसके अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी अपनी ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं. ये सभी खिलाड़ी भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.
भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके अलावा एक बात ये भी कही जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप कराने का सोच रही है ऐसे में सभी खिलाड़ियों ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं.