जयपुर : 6 से 11 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे. खिलाडियों की बात करें तो सुपरनोवाज की टीम में कप्तान हरमनप्रीत सिंह, पूनम यादव, जेमिमा रोड्रिग्स जैसी स्टार महिला खिलाड़ी हैं.
वहीं दूसरी तरफ वेलोसिटी की टीम में मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, एकता बिष्ट, हेले मैथ्यूज जैसी खिलाड़ी मौजूद रहेंगी. ट्रेलब्लेजर्स से अपना पिछला मुकाबला जीतकर मिताली की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई होगी. वहीं ये मुकाबला जीतकर सुपरनोवाज की टीम अपने जीत के सुखे को समाप्त करना चाहेगी.
सुपरनोवाज : प्रिया पुनिया, चमारी अथातथु, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर, सोफी डिवाइन, ली ताहू, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अनुजा पाटिल, पूनम यादव, राधा यादव, मानसी जोशी, अरुंधति रेड्डी.
वेलोसिटी : मिताली राज (कप्तान), डेनियल व्याट, देविका वैद्य, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, एकता बिष्ट, जहानारा आलम, कोमल जनजाद, शेहाली वर्मा, शिखा पांडे, सुश्री प्रधान