ETV Bharat / sports

Supernovas vs Velocity: मिताली-हरमनप्रीत के बीच आज होगा फाइनल मुकाबला - सुपरनोवा

टूर्नामेंट के तीसरे मैच में सुपरनोवा ने वेलोसिटी को 12 रन से हराया था और फाइनल में जगह पक्की कर ली थी. तीनों टीमों ने एक-एक मैच जीत कर दो-दो पॉइंट्स अपने खाते में जमा कर लिए थे लेकिन ट्रेलब्लेजर्स के सबसे खराब रन रेट के कारण वे फाइनल तक का सफर तय नहीं कर सके. अब आज मिताली राज की टीम वेलोसिटी और हरमनप्रीत कौर की टीम सुपरनोवा के बीच आज रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

match
author img

By

Published : May 11, 2019, 8:10 AM IST

जयपुर : महिला टी-20 चैलेंज 2019 बहुत ही शानदार मुकाबले के साथ शुरू हुआ था जिसमें स्मृति मंधाना ने 67 गेंदों पर 90 रनों की शानदार पारी खेल कर अपनी टीम ट्रेलब्लेजर्स को जीत दिलाई थी, लेकिन पहले मैच में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी. अब आज मिताली राज की टीम वेलोसिटी और हरमनप्रीत कौर की टीम सुपरनोवा के बीच आज रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

सुपरनोवा की टीम की बात करें तो हरमनप्रीत कौर जीत दर्ज करने के लिए अपनी टीम कॉम्बिनेशन नहीं बदलना चाहेंगी. ओपनर प्रिया पूनिया को दो बार निराशाजनक प्रदर्शन देने के बाद भी उनको मौका मिलेगा क्योंकि टीम के पास कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने वेलोसिटी के खिलाफ 16 गेंदों पर 16 रन बनाए थे. वहीं, ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ उन्होंने छह गेंदों का सामना कर केवल एक रन बनाया था.

सुपरनोवा बनाम वेलोसिटी
सुपरनोवा बनाम वेलोसिटी

वहीं, श्रीलंका की चमारी अटापट्टू और जेमीमा रॉड्रिग्स से उम्मीदें रहेंगी. हरमनप्रीत कौर नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आती हैं लेकिन अब फाइनल मौच में वो कहां बल्लेबाजी करेंगो वो देखने लायक बात होगी. वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो अनुजा पाटिल, राधा यादव और पूनम यादव से खासा उम्मीदें होंगी.

पिछले मैच में वेलोसिटी ने सुपरनोवा से हार का सामना किया था. हार के बाद भी मिताली राज अपनी टीम नहीं बदलना चाहेंगी. हेली मैथ्‍यूज इस मैच में अच्छा कर सकती हैं. वहीं, डेनियल वैट से भी फैंस को उम्मीदें होंगी, उनका बल्ला इस मैच में जरूर रन बरसाएगा.

यह भी पढ़ें- IPL12 : दिल्ली को हरा चेन्नई आठवीं बार पहुंची फाइनल में

वेदा और मिताली राज को अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन देना होगा. वहीं, गेंदबाजी में अमेलिया केर से सबको विकेट चटकाने की उम्मीदें हैं.

संभावित 11-

सुपरनोवा- प्रिया पुनिया, चमारी अथातथु, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सोफी डिवाइन, नताली साइवर, ली ताहू, तान्या भाटिया, अनुजा पाटिल, पूनम यादव, राधा यादव

वेलोसिटी - हैली मैथ्यूज, शेफाली वर्मा, डेनियल वैट, मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा, शिखा पांडे, जहांआरा आलम, अमेलिया शेर, कोमल ज़ांज़ाद, एकता बिष्ट

जयपुर : महिला टी-20 चैलेंज 2019 बहुत ही शानदार मुकाबले के साथ शुरू हुआ था जिसमें स्मृति मंधाना ने 67 गेंदों पर 90 रनों की शानदार पारी खेल कर अपनी टीम ट्रेलब्लेजर्स को जीत दिलाई थी, लेकिन पहले मैच में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी. अब आज मिताली राज की टीम वेलोसिटी और हरमनप्रीत कौर की टीम सुपरनोवा के बीच आज रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

सुपरनोवा की टीम की बात करें तो हरमनप्रीत कौर जीत दर्ज करने के लिए अपनी टीम कॉम्बिनेशन नहीं बदलना चाहेंगी. ओपनर प्रिया पूनिया को दो बार निराशाजनक प्रदर्शन देने के बाद भी उनको मौका मिलेगा क्योंकि टीम के पास कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने वेलोसिटी के खिलाफ 16 गेंदों पर 16 रन बनाए थे. वहीं, ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ उन्होंने छह गेंदों का सामना कर केवल एक रन बनाया था.

सुपरनोवा बनाम वेलोसिटी
सुपरनोवा बनाम वेलोसिटी

वहीं, श्रीलंका की चमारी अटापट्टू और जेमीमा रॉड्रिग्स से उम्मीदें रहेंगी. हरमनप्रीत कौर नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आती हैं लेकिन अब फाइनल मौच में वो कहां बल्लेबाजी करेंगो वो देखने लायक बात होगी. वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो अनुजा पाटिल, राधा यादव और पूनम यादव से खासा उम्मीदें होंगी.

पिछले मैच में वेलोसिटी ने सुपरनोवा से हार का सामना किया था. हार के बाद भी मिताली राज अपनी टीम नहीं बदलना चाहेंगी. हेली मैथ्‍यूज इस मैच में अच्छा कर सकती हैं. वहीं, डेनियल वैट से भी फैंस को उम्मीदें होंगी, उनका बल्ला इस मैच में जरूर रन बरसाएगा.

यह भी पढ़ें- IPL12 : दिल्ली को हरा चेन्नई आठवीं बार पहुंची फाइनल में

वेदा और मिताली राज को अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन देना होगा. वहीं, गेंदबाजी में अमेलिया केर से सबको विकेट चटकाने की उम्मीदें हैं.

संभावित 11-

सुपरनोवा- प्रिया पुनिया, चमारी अथातथु, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सोफी डिवाइन, नताली साइवर, ली ताहू, तान्या भाटिया, अनुजा पाटिल, पूनम यादव, राधा यादव

वेलोसिटी - हैली मैथ्यूज, शेफाली वर्मा, डेनियल वैट, मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा, शिखा पांडे, जहांआरा आलम, अमेलिया शेर, कोमल ज़ांज़ाद, एकता बिष्ट

Intro:Body:

Supernovas vs Velocity: हाईवोल्टेड मुकाबले के बाद मिलेगी महिला T-20 चैलेंज की पहली विजेता





जयपुर : महिला टी-20 चैलेंज 2019 बहुत ही शानदार मुकाबले के साथ शुरू हुआ था जिसमें स्मृति मंधाना ने 67 गेंदों पर 90 रनों की शानदार पारी खेल कर अपनी टीम ट्रेलब्लेजर्स को जीत दिलाई थी, लेकिन पहले मैच में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी. टूर्नामेंट के तीसरे मैच में सुपरनोवा ने वेलोसिटी को 12 रन से हराया था और फाइनल में जगह पक्की कर ली थी. तीनों टीमों ने एक-एक मैच जीत कर दो-दो पॉइंट्स अपने खाते में जमा कर लिए थे लेकिन ट्रेलब्लेजर्स के सबसे खराब रन रेट के कारण वे फाइनल तक का सफर तय नहीं कर सके. अब आज मिताली राज की टीम वेलोसिटी और हरमनप्रीत कौर की टीम सुपरनोवा के बीच आज रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

सुपरनोवा की टीम की बात करें तो हरमनप्रीत कौर जीत दर्ज करने के लिए अपनी टीम कॉम्बिनेशन नहीं बदलना चाहेंगी. ओपनर प्रिया पूनिया को दो बार निराशाजनक प्रदर्शन देने के बाद भी उनको मौका मिलेगा क्योंकि टीम के पास कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने वेलोसिटी के खिलाफ 16 गेंदों पर 16 रन बनाए थे. वहीं, ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ उन्होंने छह गेंदों का सामना कर केवल एक रन बनाया था.

वहीं, श्रीलंका की चमारी अटापट्टू और जेमीमा रॉड्रिग्स से उम्मीदें रहेंगी. हरमनप्रीत कौर नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आती हैं लेकिन अब फाइनल मौच में वो कहां बल्लेबाजी करेंगो वो देखने लायक बात होगी. वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो अनुजा पाटिल, राधा यादव और पूनम यादव से खासा उम्मीदें होंगी.

पिछले मैच में वेलोसिटी ने सुपरनोवा से हार का सामना किया था. हार के बाद भी मिताली राज अपनी टीम नहीं बदलना चाहेंगी. हेली मैथ्‍यूज इस मैच में अच्छा कर सकती हैं. वहीं, डेनियल वैट से भी फैंस को उम्मीदें होंगी, उनका बल्ला इस मैच में जरूर रन बरसाएगा.

वेदा और मिताली राज को अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन देना होगा. वहीं, गेंदबाजी में अमेलिया केर से सबको विकेट चटकाने की उम्मीदें हैं.

संभावित 11

सुपरनोवा- प्रिया पुनिया, चमारी अथातथु, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सोफी डिवाइन, नताली साइवर, ली ताहू, तान्या भाटिया, अनुजा पाटिल, पूनम यादव, राधा यादव

वेलोसिटी - हैली मैथ्यूज, शेफाली वर्मा, डेनियल वैट, मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा, शिखा पांडे, जहांआरा आलम, अमेलिया शेर, कोमल ज़ांज़ाद, एकता बिष्ट


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.