हैदराबाद: भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आईपीएल मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर टिप्पणी की थी जिस पर कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार को पूर्व सलामी बल्लेबाज को आड़े हाथों लिया.
बेंगलोर को गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में 97 रनों से हार मिली थी. इस मैच में कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. वह सिर्फ एक रन ही बना सके थे.
![Sunil Gavaskar, Virat Kohli, Anushka Sharma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8938436_freepressjournal_2020-09_7068a0ed-7c5b-41fc-8803-e79d60f376eb_ron_3201.jpg)
कोहली की खराब फॉर्म पर गावस्कर ने टिप्पणी करते हुए अनुष्का का नाम भी लिया था और कुछ ऐसा कह दिया था कि जिसे खराब माना जा रहा है.
इसकी सफाई देते हुए गावस्कर ने कहा कि उन्होंने कहां अनुष्का को विराट के खराब प्रदर्शन के लिए दोषी ठहराया?
गावस्कर ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, 'मैंने उन्हें (अनुष्का) कहां दोषी ठहराया. मैंने क्या सेक्सिस्ट कॉमेंट किया? मैं बस उस वीडियो को जिक्र कर रहा था, जब विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपने अपार्टमेंट के बाहर प्रैक्टिस कर रहे थे. किसी ने पास की बिल्डिंग से उस वीडियो को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. यही मैंने कहा था.'
![Sunil Gavaskar, Virat Kohli, Anushka Sharma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8938436_thequint_2020-08_bf386cc6-7184-455a-9a90-07757a4ae003_screen_shot_2020_08_12_at_1_54_37_pm.jpg)
सुनील गावस्कर ने आगे कहा, 'विराट की असफलता के लिए मैं उन्हें (अनुष्का) कहां जिम्मेदार ठहरा रहा हूं? मैं बस यह कह रहा था कि उस वीडियो में वे विराट को गेंदबाजी कर रही थीं. विराट ने कोई प्रैक्टिस नहीं की थी और जो प्रैक्टिस उन्होंने की थी, वह बस वही थी जब वह अपने अपार्टमेंट में अनुष्का की गेंदबाजी का सामना कर रहे थे.'
बता दें कि इससे पहले अनुष्का ने गावस्कर के जवाब में इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की है और उनके बयान पर अपना गुस्सा जाहिर किया था.
उन्होंने लिखा था, "मुझे पता है कि मेरे पति के बीते मैच में किए गए प्रदर्शन पर टिप्पणी करने के लिए आपके पास कई और शब्द तथा वाक्य हैं या फिर आपके शब्द तभी महत्व रखेंगे जब आप मेरा नाम लेंगे।"