बैंगलोर :बैंगलोर में आरसीबी का कैंप लग चुका है और इसी कैंप में इंडियन सुपर लीग के बेंगलुरू एफसी के कप्तान सुनील छेत्री विराट कोहली से मिलने आए थे. आपको बता दें कि इस बात की जानकारी खुद विराट कोहली ने ट्वीट कर के दी थी. उन्होंने छेत्री के साथ तस्वीर पोस्ट की थी और कैप्शन में लिखा था- आपके साथ बहुत मजा आया कप्तान सुनील छेत्री. आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ियों में एक चीज कॉमन है.
दोनों ही बेंगलुरू एफसी की टीम के कप्तान हैं. सुनील छेत्री आईएसएल की बेंगलुरू एफसी के कप्तान हैं और विराट कोहली आईपीएल की आरसीबी के कप्तान हैं. आपको बता दें कि इस बार बेंगलुरू एफसी आईएसएल की चैंपियन बनी थी, उन्होंने ये खिताब पहली बार अपने नाम किया था. वहीं, विराट कोहली की टीम आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है.