ETV Bharat / sports

2011 विश्व कप : सचिन, सहवाग का बड़ा खुलासा, बताया धोनी को युवी से पहले भेजने का प्लान किसका था - 2011 विश्व कप फाइनल

सचिन तेंदुलकर ने महसूस किया कि श्रीलंका की टीम दो बेहतरीन ऑफ स्पिनरों के साथ गेंदबाजी कर रही थी और इसलिए बल्लेबाजी संयोजन को बनाए रखने के लिए धोनी को युवराज सिंह से पहले बल्लेबाजी करने का सुझाव दिया.

M.S. Dhoni,  2011 World Cup final
M.S. Dhoni, 2011 World Cup final
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 11:38 AM IST

हैदराबाद : दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने खुलासा किया है कि वह खुद थे, जिसने तत्कालीन भारतीय कप्तान एमएस धोनी को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011 के फाइनल में युवराज सिंह से पहले धोनी को बल्लेबाजी के लिए भेजने की रणनीति बनाई थी. जिससे श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे फाइनल मैच में उस समय दाएं और बाएं हाथ का सही संयोजन बना रहे.

srilanka, world cup
श्रीलंका क्रिकेट टीम

धोनी स्थिति को संभाल सकते थे

एक प्रमुख चैनल के कार्यक्रम के दौरान सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने विश्वकप की उन घटनाओं के बारे में बताया जब विराट कोहली के आउट होने के बाद एमएस धोनी मैदान पर बल्लेबाजी के लिए भेजे गए थे. तेंदुलकर ने कहा कि गौतम (गंभीर) शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और धोनी उस समय अच्छे तरीके से स्ट्राइक रोटेट कर सकते थे.

सचिन ने सहवाग से कहा

sachin and sehwag
सचिन और सहवाग

तेंदुलकर ने कहा, '' मैंने वीरू से कहा, तू ओवर्स के बीच में सिर्फ ये बात बाहर जाकर धोनी को बोल और अगला ओवर शुरू होने से पहले वापस आ जा. मैं यहां से नहीं हिलने वाला.''

sachin tendulkar
सचिन तेंदुलकर

तेंदुलकर ने पहले ही सहवाग को ड्रेसिंग रूम में उनके साथ बैठने और बालकनी से बाहर न जाने के लिए कहा था. जब ये दोनों फाइनल में जल्द पवेलियन लौट गए थे. मैं आउट होने के बाद ड्रेसिंग रुम में आया और अपनी सीट पर बैठ गया.

सचिन के साथ बैठे रहे सहवाग

उन्होंने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल के दौरान हमारी (सचिन और सहवाग ) साझेदारी के बाद मैं ड्रेसिंग रूम में लौट आया था और फिजियो की टेबल पर लेट गया था. वीरू मेरे बगल में था. हम उस जगह से नहीं हटे थे. इस बार भी (वानखेड़े में), संयोग से, वीरू वहीं हुआ और मैंने उसे अपने बगल में बैठने और हिलने के लिए नहीं कहा.''

Team India
फाइनल में छक्का लगाते हुए धोनी

सभी ने जताई अपनी सहमति

सहवाग ने कहा कि जैसे ही सचिन ने अपनी बात पूरी की. धोनी खुद ड्रेसिंग रुम में आए. मैंने एमएस से इस रणनीति पर विचार करने के लिए कहा. उसके बाद वो उस समय कोच रहे गैरी कस्टर्न के पास गया जोकि बाहर बैठे हुए थे. फिर उसके गैरी वापस आए और हम चारों ने मिलकर बात की. जिसके बाद सब सहमत हो गए थे और धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरे थे.

ये कदम ऐसा निकला जिसने भारत को मैच जीतने में बड़ी भूमिका निभाई. गंभीर शतक से तीन रन चूक गए. जिसके बाद धोनी एक छोर पर टिके रहे और युवराज ने उनका साथ दिया. इस जोड़ी ने 54 रन की साझेदारी की. धोनी ने 79 गेंदों में 91 रनों की नाबाद पारी खेली.

हैदराबाद : दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने खुलासा किया है कि वह खुद थे, जिसने तत्कालीन भारतीय कप्तान एमएस धोनी को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011 के फाइनल में युवराज सिंह से पहले धोनी को बल्लेबाजी के लिए भेजने की रणनीति बनाई थी. जिससे श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे फाइनल मैच में उस समय दाएं और बाएं हाथ का सही संयोजन बना रहे.

srilanka, world cup
श्रीलंका क्रिकेट टीम

धोनी स्थिति को संभाल सकते थे

एक प्रमुख चैनल के कार्यक्रम के दौरान सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने विश्वकप की उन घटनाओं के बारे में बताया जब विराट कोहली के आउट होने के बाद एमएस धोनी मैदान पर बल्लेबाजी के लिए भेजे गए थे. तेंदुलकर ने कहा कि गौतम (गंभीर) शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और धोनी उस समय अच्छे तरीके से स्ट्राइक रोटेट कर सकते थे.

सचिन ने सहवाग से कहा

sachin and sehwag
सचिन और सहवाग

तेंदुलकर ने कहा, '' मैंने वीरू से कहा, तू ओवर्स के बीच में सिर्फ ये बात बाहर जाकर धोनी को बोल और अगला ओवर शुरू होने से पहले वापस आ जा. मैं यहां से नहीं हिलने वाला.''

sachin tendulkar
सचिन तेंदुलकर

तेंदुलकर ने पहले ही सहवाग को ड्रेसिंग रूम में उनके साथ बैठने और बालकनी से बाहर न जाने के लिए कहा था. जब ये दोनों फाइनल में जल्द पवेलियन लौट गए थे. मैं आउट होने के बाद ड्रेसिंग रुम में आया और अपनी सीट पर बैठ गया.

सचिन के साथ बैठे रहे सहवाग

उन्होंने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल के दौरान हमारी (सचिन और सहवाग ) साझेदारी के बाद मैं ड्रेसिंग रूम में लौट आया था और फिजियो की टेबल पर लेट गया था. वीरू मेरे बगल में था. हम उस जगह से नहीं हटे थे. इस बार भी (वानखेड़े में), संयोग से, वीरू वहीं हुआ और मैंने उसे अपने बगल में बैठने और हिलने के लिए नहीं कहा.''

Team India
फाइनल में छक्का लगाते हुए धोनी

सभी ने जताई अपनी सहमति

सहवाग ने कहा कि जैसे ही सचिन ने अपनी बात पूरी की. धोनी खुद ड्रेसिंग रुम में आए. मैंने एमएस से इस रणनीति पर विचार करने के लिए कहा. उसके बाद वो उस समय कोच रहे गैरी कस्टर्न के पास गया जोकि बाहर बैठे हुए थे. फिर उसके गैरी वापस आए और हम चारों ने मिलकर बात की. जिसके बाद सब सहमत हो गए थे और धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरे थे.

ये कदम ऐसा निकला जिसने भारत को मैच जीतने में बड़ी भूमिका निभाई. गंभीर शतक से तीन रन चूक गए. जिसके बाद धोनी एक छोर पर टिके रहे और युवराज ने उनका साथ दिया. इस जोड़ी ने 54 रन की साझेदारी की. धोनी ने 79 गेंदों में 91 रनों की नाबाद पारी खेली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.